Congress Candidate List: संभावित उम्मीदवारों से मिलेगी कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी, बिहार में सियासी हलचल तेज
बिहार कांग्रेस ने 2025 के विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं। राहुल गांधी के नेतृत्व में वोटर जागरूकता अभियान चल रहा है। 23 अगस्त को केंद्रीय स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य प्रणीति शिंदे और देवेंद्र यादव पटना पहुंचेंगे। वे सासाराम गया और पटना में संभावित उम्मीदवारों के चयन के लिए बैठकें करेंगे जिसमें विभिन्न जिलों के नेता शामिल होंगे। कांग्रेस पार्टी चुनावी रणनीति को मजबूत करने में लगी है।

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार कांग्रेस अपनी चुनावी तैयारियों को तेजी से आगे बढ़ा रही है। एक ओर राहुल गांधी महागठबधन के नेताओं के साथ मिलकर जिलों में वोटर अभियान यात्रा कर रहे हैं तो दूसरी ओर प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया को भी आगे बढ़ाया जा रहा है।
2025 के विधानसभा चुनाव के लिए भावी प्रत्याशियों के चयन के लिए 23 अगस्त को केंद्रीय स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य सांसद प्रणीति शिंदे और प्रभारी सचिव देवेंद्र यादव पटना आ रहे हैं। प्रत्याशी चयन के लिए ये नेता बैठक करेंगे। केंद्रीय स्तर के नेताओं का यह दौरा तीन दिनों का होगा।
कांग्रेस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रणीति शिंदे और देवेंद्र यादव 23 अगस्त को बिहार पहुंचेंगे और 25 अगस्त तक यहां रहेंगे। पहले दिन दोनों नेता सासाराम जाएंगे। जहां वे जिले के सर्किट हाउस में सुबह 11 बजे से बैठक करेंगे।
इस बैठक में पांच जिलों के संभावित उम्मीदवारों को बुलाया गया है। ये जिले हैं बक्सर, भोजपुर, कैमूर, रोहतास और औरंगाबाद। इन क्षेत्रों से चुनावी मैदान में जोर आजमाइश करना चाहते हैं।
24 अगस्त को यह टीम गया के होटल विष्णु-विहार होटल पहुंचेगी। जहां गयाजी, नवादा, नालंदा, जमुई, और शेखपुरा जिले के भावी उम्मीदवारों के साथ कमेटी चर्चा करेगी।
इसके बाद तीसरी बैठक उसी दिन शाम को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में बुलाई गई है। इस बैठक में पटना -1, पटना - 2, पटना नगर और जहानाबाद जिले के संभावित उम्मीदवारों के साथ चर्चा होगी।
कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व ने संबंधित जिलों के अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्षों को निर्देश दिए है कि वे अपने जिलों के संभावित उम्मीदवारों की बैठक में उपस्थिति सुनिश्चित करें ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।