Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Principal Vacancy: बिहार में निकली कॉलेज प्रिंसिपल की बंपर वैकेंसी, 12 साल बाद होगी भर्ती; ये रहा अप्लाई करने का Direct Link

    By Jagran NewsEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Wed, 15 Nov 2023 05:26 PM (IST)

    बिहार के कॉलेजों में प्रिंसिपल के 173 पदों के लिए बीएसयूएससी ने आवेदन मांगे हैं। लगभग 12 साल बाद प्रिंसिपल की वैकेंसी आई है। भर्ती को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। बीएसयूएससी ने बताया है कि ऑनलाइन आवेदन 31 जनवरी 2024 सायं 5 बजे तक मांगे गए हैं। आयोग की वेबसाइट पर जाकर अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं।

    Hero Image
    बिहार में निकली कॉलेज प्रिंसिपल की बंपर वैकेंसी, 12 साल बाद होगी भर्ती

    जागरण संवाददाता, पटना। बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग (बीएसयूएससी) ने राज्य के अंगीभूत कालेजों में नियमित प्राचार्य के 173 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। आवेदन की अंतिम तिथि आयोग ने जारी कर दी है, लेकिन कब से ये स्वीकार किए जाएंगे, इसकी जानकारी बाद में दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयोग की वेबसाइट पर कुल पदों की सूचना अपलोड कर दी गई है। ऑनलाइन आवेदन 31 जनवरी की शाम 5:00 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे।

    सचिव ने बताया कि आवेदन करने की तिथि, प्रक्रिया, योग्यता, नियमावली सहित सभी जानकारी जल्द ही वेबसाइट के माध्यम से दी जाएगी। शिक्षा विभाग से आयोग को प्राचार्य पद पर नियुक्ति के लिए पत्र प्राप्त हो गया है।

    उन्होंने बताया कि 173 पदों में बैकलॉग को भी शामिल किया गया है। इससे पहले 2012 में प्राचार्य पद के लिए आवेदन स्वीकार किए गए थे। इसमें चयनित अधिसंख्य सेवानिवृत्त हो चुके हैं। अधिक जानकारी के लिए 

    अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग की वेबसाइट- https://bsusc.bihar.gov.in पर जा सकते हैं।

    ये भी पढे़ं- BPSC TRE 2: बीपीएससी के शिक्षक अभ्यर्थियों को राहत, रजिस्ट्रेशन के लिए नहीं लगेगी Late Fees; उम्र सीमा को लेकर भी आया अपडेट

    ये भी पढ़ें- BPSC Teacher Posting: बीपीएससी ने नवनियुक्त शिक्षकों की पोस्टिंग में की बड़ी गलती? स्कूल आवंटन में उजागर हुई कई खामियां