Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'लालू प्रसाद को जान बूझकर तंग किया जा रहा है', SC में CBI की याचिका पर बोले नीतीश कुमार

    By Jagran NewsEdited By: Yogesh Sahu
    Updated: Fri, 25 Aug 2023 12:21 PM (IST)

    Bihar CM Nitish Kumar राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव की जमानत रद करने के लिए सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। शीर्ष न्यायालय में इस मामले को लेकर शुक्रवार को सुनवाई होनी है। इसे लेकर अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया सामने आई है।

    Hero Image
    लालू यादव फिर जाएंगे जेल? SC में जमानत के खिलाफ CBI की याचिका पर क्या बोले नीतीश कुमार

    एएनआई, पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। लालू प्रसाद यादव की जमानत रद करने के लिए सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी।

    शीर्ष न्यायालय में इस मामले को लेकर शुक्रवार (25 अगस्त) को सुनवाई है। इसे लेकर अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया सामने आई है।

    चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव की जमानत के खिलाफ सीबीआई के सुप्रीम कोर्ट जाने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है... केंद्र में बैठे लोग सभी को परेशान कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वो ऐसे ही बेचारे को तंग कर रहा है जी.. : नीतीश कुमार

    नीतीश कुमार ने मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अरे वो ऐसे ही बेचारे को तंग कर रहा है। वो तो जानबूझकर तंग करता है। आप देखते नहीं हैं? जो सेंटर में आजकल हैं, वो सबको तंग कर रहे हैं ना जी.. किसी को छोड़ रहा है? सबको तंग कर रहा है।

    बता दें कि लालू यादव को चारा घोटाला मामले में झारखंड हाईकोर्ट से जमानत मिली हुई है। वह खराब स्वास्थ्य की वजह से जेल से बाहर आए हुए हैं। इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट ने चारा घोटाला मामले में लालू यादव को बड़ी राहत भी दी थी।

    बीती 27 मार्च को कोर्ट ने लालू को मिली जमानत के खिलाफ सीबीआई की ओर से दाखिल याचिका को खारिज कर दिया था। अदालत ने याचिका खारिज करते हुए कहा था कि इसी तरह का मामला पहले से लंबित है।

    यह था मामला

    बता दें कि डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ रुपये से अधिक के गबन से जुड़े चारा घोटाले के मामले में रांची की एक विशेष सीबीआई अदालत ने पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव को पांच साल जेल की सजा सुनाई थी। इसके साथ ही उन पर 60 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया था।

    नीतीश का बयान गलत : नित्यानंद राय

    इस मामले में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय का कहना है, कि नीतीश कुमार का यह आरोप कि लालू यादव को परेशान किया जा रहा है, पूरी तरह से गलत है।

    राय ने मीडिया को प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जेडीयू और नीतीश को लालू यादव के खिलाफ कोर्ट में की गई अपनी टिप्पणी याद रखनी चाहिए। 

    उन्होंने कहा कि उन्हें ध्यान रखना चाहिए कि उन्होंने ही मुकदमा किया था। भाजपा सदैव वंशवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण के खिलाफ है। हमने हमेशा इनके भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष किया है।

    राय ने कहा कि हमारी पार्टी अपने रुख पर कायम है कि जो भी दोषी है, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

    ये लोग कभी-कभी कहते हैं कि उनसे ज्यादा भ्रष्ट कोई नहीं है, लेकिन फिर कहते हैं कि वो निर्दोष हैं, ये नहीं चलेगा।