Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: 'मोबाइल में देखकर...', RJD विधायक पर भड़के CM नीतीश कुमार; स्पीकर से कर दी ये मांग

    Updated: Thu, 20 Mar 2025 03:30 PM (IST)

    बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव को मोबाइल से प्रश्न पढ़ते देख फटकार लगाई। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से सदन में मोबाइल पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। इस घटना पर तेजस्वी यादव ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बिहार को ऐसे रूढ़िवादी कालग्रस्त मुख्यमंत्री मिले हैं जो टेक्नोलॉजी के साथ-साथ युवा छात्र और महिला विरोधी हैं।

    Hero Image
    नीतीश का विधानसभा अध्यक्ष से आग्रह- सदन में मोबाइल को प्रतिबंधित कीजिए

    राज्य ब्यूरो, पटना। प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा में राजद विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव द्वारा मोबाइल पर प्रश्न पढ़ते देख मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) गुस्से में आ गए।

    अपनी सीट पर खड़े होकर उन्हाेंने विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव से यह आग्रह किया कि सदन में मोबाइल को प्रतिबंधित कीजिए। पहले लोग इसे लेकर नहीं आते थे। यह परामर्श दिया कि जो मोबाइल लेकर आए उसे बाहर निकाल दिया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मोबाइल में देखकर क्यों बोलते हैं?'

    मुख्यमंत्री ने सुदय यादव की ओर देखते हुए कहा कि आप खुद बोलो। मोबाइल में देखकर क्यों बोलते हैं? मुख्यमंत्री ने कहा कि वह भी पहले खूब मोबाइल देखते थे पर अब हमने इसे छोड़ दिया है। यह भी नसीहत मुख्यमंत्री ने दी कि जान लीजिए दस साल में धरती खत्म हाे जाएगी।

    महिला विधायक ने भी किया मोबाइल से परहेज

    मुख्यमंत्री के गुस्से का असर यह हुआ कि आम तौर पर मोबाइल से पढ़कर प्रश्न करने वाली एक महिला विधायक ने मोबाइल से परहेज करते हुए अपना प्रश्न कागज पर लिखकर पढ़ा।

    बता दें कि मुख्यमंत्री ने सदन के बाहर पहले भी कई बार सरकारी कार्यक्रमों में अपने अधिकारियाें की इस बात पर सार्वजनिक रूप से क्लास लगाई थी कि वे मोबाइल पर व्यस्त थे। जनता दरबार में में भी यह वाकया एक बार आया था, जब मुख्यमंत्री ने मोबाइल पर लगे अधिकारी को डांट दिया था।

    तेजस्वी ने कहा- दुर्भाग्य है कि बिहार को...

    अब इस पूरे मामले पर तेजस्वी यादव ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने एक्स पर लिखा, मोबाइल से 10 साल में दुनिया खत्म हो जाएगी- माननीय श्री श्री नीतीश कुमार

    पर्यावरण के दृष्टिकोण से सदन को पेपरलेस बनाने की दिशा में प्रश्नों के ऑनलाइन उत्तर देने की व्यवस्था की गयी है। अगर किसी माननीय सदस्य को पूरक प्रश्न पूछना है तो उसे मोबाइल अथवा टैब से देखकर पूछना ही होगा, लेकिन बिहार के कम्प्यूटर संबंधित निरक्षर मुख्यमंत्री को उससे भी दिक्कत है।

    दुर्भाग्य है कि बिहार को ऐसे रूढ़िवादी कालग्रस्त मुख्यमंत्री मिले हैं जो टेक्नोलॉजी के साथ-साथ युवा, छात्र और महिला विरोधी है। निंदनीय!

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'सभी विधायक और मंत्री पीते हैं शराब', राजद MLA के दावे से सियासी पारा हुआ हाई

    ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'टाइगर अभी जिंदा है, न झुका हूं और न झुकूंगा', ED से पूछताछ के बाद पटना में लगे पोस्टर