Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nitish Kumar: 58 हजार शिक्षकों को CM नीतीश ने सौंपा नियुक्ति पत्र, साथ में दे दी एक और बड़ी खुशखबरी!

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 58000 से अधिक विशिष्ट शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। उन्होंने कहा कि बच्चों की पढ़ाई में किसी भी तरह की बाधा नहीं होनी चाहिए और शिक्षा मंत्री को शिक्षण कार्य पर निरंतर निगरानी रखने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि 1.87 लाख से अधिक नियोजित शिक्षक प्रथम चरण की सक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण हुए।

    By BHUWANESHWAR VATSYAYAN Edited By: Mukul Kumar Updated: Sat, 01 Mar 2025 06:47 PM (IST)
    Hero Image
    बिहार के सीएम नीतीश कुमार। फोटो- सोशल मीडिया

    राज्य ब्यूरो, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद कक्ष में सक्षमता परीक्षा-2 पास 58 हजार विशिष्ट शिक्षकों काे नियुक्ति पत्र प्रदान किया।

    इस मौके पर उन्होंने कहा कि बच्चों की पढ़ाई में किसी प्रकार की बाधा नहीं हो, सभी इस पर विशेष ध्यान रखें। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार को कार्यक्रम में खड़ा कर कहा कि वह शिक्षण कार्य पर निरंतर निगरानी रखें। वह यह चाहते हैं कि बच्चों के अच्छे से पढ़ाया जाए और शिक्षक उनका विकास करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन श्रेणी के शिक्षकाें को मिला नियुक्ति पत्र

    जिन शिक्षकों को मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र सौंपा उनमें 55 हजार, 845 प्रारंभिक शिक्षक, 2532 माध्यमिक शिक्षक तथा 651 उच्च माध्यमिक शिक्षक शामिल हैं।

    सब खुश रहें और मुस्कुराते रहें

    • मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में शिक्षकों को कहा कि आप सब खुश रहें और मुस्कुराते रहें। अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते रहें।
    • मु्ख्यमंत्री ने कहा कि 1.87 लाख, 818 नियोजित शिक्षक प्रथम चरण की सक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण हुए तथा 66 हजार 143 नियोजित शिक्षक दूसरी सक्षमता परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। यहां 100 विशिष्ट शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है।
    • शेष लोगों को जिले में नियुक्ति पत्र मिल रहा। अब मात्र 86 हजार नियोजित शिक्षक बचे हुए हैं जो परीक्षा पास कर जल्द ही सरकारी शिक्षक के रूप में बहाल हो जाएंगे।

    इन्हें भी जल्द ही नियुक्ति पत्र मिलेंगे

    मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा हुई परीक्षा में 66 हजार, 800 शिक्षक तथा 42 हजार 918 हेडमास्टर परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। इन्हें जल्द ही नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। बिहार में सरकारी शिक्षकों की कुल संख्या अब 5.80 लाख, 951 हो गयी है।

    हमने सभी वर्ग के उत्थान के लिए काम किया

    मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोगों ने आरंभ से ही सभी वर्गों चाहे वह हिंदू हों या फिर मुसलमान, अगड़ा हो या पिछड़ा, अति पिछड़ा हो या फिर दलित व महादलित सभी के लिए काम किया। महिलाओं के उत्थान के लिए भी कई कार्य किए गए हैं। शिक्षक के रूप में बड़ी संख्या में महिलाएं बहाल हुई हैं।

    ये रहे मौजूद

    नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने पुस्तक भेंट कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

    उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, योजना एवं विकास मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. सुनील, सूचना प्रावैधिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू. मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा, वित्त विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर व मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि भी मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें-

    Bihar Teacher Salary: बेतिया के 403 शिक्षकों को शिक्षा विभाग ने दे दी खुशखबरी, सैलरी को लेकर आया ताजा अपडेट

    बिहार में शिक्षकों का ट्रांसफर, विभाग ने जारी की दूसरी लिस्ट; 187 नाम शामिल