Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nitish Kumar: नीतीश कुमार को क्या हुआ है? प्रगति यात्रा का टाइम-टेबल बदला, राजभवन के भोज कार्यक्रम में भी नहीं दिखे

    सीएम नीतीश कुमार की सेहत को लेकर बड़ी जानकारी मिली है। मुख्यमंत्री के एक करीबी सूत्र ने बताया कि वे रविवार को गांधी मैदान में आयाजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद से अस्वस्थ हैं यही वजह है कि वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में शामिल नहीं हुए। साथ ही सोमवार की प्रगति यात्रा भी रद कर दी गई है।

    By Agency Edited By: Divya Agnihotri Updated: Mon, 27 Jan 2025 09:18 AM (IST)
    Hero Image
    सीएम नीतीश कुमार की 27 जनवरी की प्रगति यात्रा रद

    पीटीआई, पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में शामिल नहीं हुए। इससे पहले वे रविवार सुबह गांधी मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोपहर में वे अपने घर के ठीक सामने स्थित राजभवन नहीं पहुंचे। इतना ही नहीं, अब सीएम की प्रगति यात्रा के कार्यक्रम में संशोधन किया गया है।

    ऐसे में इसके बाद से ही राजनीतिक हलकों में तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं। हालांकि, चर्चा ये भी है कि सीएम की तबीयत ठीक नहीं होने की वजह से वे स्वागत समारोह में शामिल नहीं हुए।

    सीएम निभाते रहे हैं परंपरा

    जेडी(यू) सुप्रीमो के स्वागत समारोह में शामिल न होने और महादलित टोला में जाने में असमर्थता को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

    यह परंपरा सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने वाले नीतीश कुमार अपने कार्यकाल के दौरान निभाते रहे हैं। इस बार अचानक वे स्वागत समारोह में शामिल नहीं हुए।

    खराब सेहत की वजह से नहीं पहुंचे सीएम

    मुख्यमंत्री के एक करीबी सूत्र ने बताया कि 70 वर्षीय नीतीश कुमार अस्वस्थ थे और गणतंत्र दिवस परेड के बाद से ही उन्हें थकान महसूस होने लगी थी। परेड में वे अच्छे स्वास्थ्य से गए थे, लेकिन बाद में उनकी तबीयत खराब हो गई।

    सूत्र ने यह भी दावा किया कि सीएम मौसमी बुखारसे पीड़ित थे और कुछ दिनों तक आराम करने के बाद उनके ठीक होने की संभावना है।

    कैबिनेट सचिवालय ने जारी किया संदेश

    इस बीच, कैबिनेट सचिवालय विभाग ने एक संदेश जारी किया जिसमें कहा गया कि मुख्यमंत्री द्वारा राज्यव्यापी प्रगति यात्रा का अगला चरण, जो सोमवार से शुरू होना था अपरिहार्य कारणों से पुनर्निर्धारित किया गया है। अब यह यात्रा 28 जनवरी से शुरू होगी। यात्रा के पहले दिन सीएम पूर्णिया जाएंगे।

    सेहत को लेकर कोई जानकारी नहीं

    कैबिनेट सचिवालय विभाग द्वारा जारी किए गए नए शेड्यूल में सीएम की प्रगति यात्रा को लेकर जानकारी साझा की गई है, लेकिन इसमें उनकी सेहत को लेकर कोई अपडेट नहीं है।

    संदेश में अपरिहार्य कारणों की वजह से यात्रा को पुनर्निर्धारित किया गया है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द की सीएम नीतीश कुमार नए शेड्यूल के अनुसार, 28 जनवरी से प्रगति यात्रा शुरू करेंगे।

    सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा का नया शेड्यूल

    • 28 जनवरी- पूर्णिया
    • 29 जनवरी- कटिहार
    • 30 जनवरी मधेपूरा

    30 जनवरी के बाद सीएम की प्रगति यात्रा का शेड्यूल पूर्व में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही रहेगा। उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। 

    ये भी पढ़ें

    Bihar Politics: 'बिहार में चुनाव आने वाला है, हर कोई यहां आएगा', PM मोदी के दौरे पर तेजस्वी यादव ने कसा तंज

    12 लाख नौकरियां... 14 नए मेडिकल कॉलेज, बिहारवासियों की होने वाली है बल्ले-बल्ले; रिपब्लिक डे पर मिली कई खुशखबरी