Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bihar Politics: 'CM ने जमीन कब्‍जा कर लगवाई पिता और पत्‍नी की प्रतिमा', सम्राट चौधरी ने नीतीश पर लगाया गंभीर आरोप

    By Jagran NewsEdited By: Deepti Mishra
    Updated: Wed, 11 Oct 2023 05:35 PM (IST)

    Bihar Politics News बिहार की सियासत में जुबानी जंग छिड़ी हुई है। सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर जमीन कब्‍जा करने का गंभीर आरोप लगा ...और पढ़ें

    भाजपा अध्‍यक्ष सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश पर लगाए गंभीर आरोप।

     जागरण संवाददाता, पटना। बिहार में इन दिनों में जुबानी जंग छिड़ी हुई है। बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमीन कब्जा कर पिता और पत्नी की प्रतिमा लगवाने का आरोप लगाया है। इतना नहीं, उन्‍होंने कहा, 'जब वह हाफ पैंट पहने थे, तब मेरे पिता सेना में देश की सेवा कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयप्रकाश नारायण समारोह को संबोधित करते हुए बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद सुप्रीमो लालू यादव करारा हमला बोला। सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार ने जमीन कब्जा कर अपने पिता और पत्नी की प्रतिमा लगवाई है।

    सम्राट चौधरी बापू सभागार में पार्टी की ओर जेपी जयंती और जदयू व राजद नेताओं के भाजपा में मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान, उन्होंने कहा कि नीतीश के पिता वैद्य से नकली स्वतंत्रता सेनानी बन गए।

    नीतीश कुमार के भाजपा अध्यक्ष के पिता शकुनी चौधरी को सम्मान देने के बयान पर पलटवार करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा, ''वह (नीतीश कुमार)  मेरे पिता को क्या सम्मान देंगे।''

    'नीतीश क्‍या सम्‍मान देंगे'

    उन्होंने कहा, ''नीतीश कुमार मेरे पिता से 20 वर्ष छोटे हैं। नीतीश कुमार जब हाफ पैंट पहनकर घूमते थे ना, तब मेरे पिता देश के लिए सेवा का काम कर रहे थे। वे सेना में थे। उन्होंने तीन बार पाकिस्तान व चीन के खिलाफ देश के लिए युद्ध लड़ा और तब राजनीति में आए। नीतीश ने तो लव-कुश समाज को ही धोखा दे दिया है, जिसने नीतीश को सम्‍मान दिया।''

    सम्राट चौधरी के पिता को इज्जत किसने दी?

    बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने बुधवार सुबह पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि सम्राट चौधरी के पिता को इज्जत किसने दी... हमने। सम्राट चौधरी को कम उम्र में विधायक और मंत्री लालू यादव ने बनाया।

    सीएम ने कहा कि सम्राट चौधरी पहले लालू को छोड़कर हमारे पास आए और फिर भाजपा में शामिल हो गए। उनकी किसी भी बात का कोई मतलब नहीं है।  सम्राट चौधरी ने इसी पर पलटवार किया।

    भाजपा में शामिल हुए रणवीर नंदन

    पूर्व विधान पार्षद रणवीर नंदन ने जदयू के सभी पदों से विगत 27 सितंबर को इस्तीफा दे दिया था। बुधवार को लोक नायक जयप्रकाश नारायण के जन्म तिथि के मौके पर राजधानी के बापू सभागार में अपने हजारों समर्थकों के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।I