Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bihar News: बिहार में पटना सहित 11 जिलों में नए सिविल सर्जन किए गए तैनात, जानें किसे कहां भेजा गया

    Updated: Wed, 06 Mar 2024 10:31 PM (IST)

    Bihar News स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को 11 जिलों में नए सिविल सर्जनों को तैनात किया है। इसके साथ ही चार क्षेत्रीय उप निदेशक व 10 अन्य डॉक्टरों का भी तबादला किया है। स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के मुताबिक डॉ. मिथिलेश कुमार को पटना का नया सिविल सर्जन बनाया गया है।

    Hero Image
    चार क्षेत्रीय उप निदेशक व 10 डॉक्टरों का तबादला। (सांकेतिक फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पटना। स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को 11 जिलों में नए सिविल सर्जनों को तैनात किया है। इसके साथ ही चार क्षेत्रीय उप निदेशक व 10 अन्य डॉक्टरों का भी तबादला किया है। स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के मुताबिक, डॉ. मिथिलेश कुमार को पटना का नया सिविल सर्जन बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानें किस जिले में किसे भेजा गया

    वहीं, डॉ. संजय कुमार को शेखपुरा, डॉ. अजय कुमार को मुजफ्फरपुर, डॉ. विनोद कुमार सिंह को पूर्वी चंपारण, डॉ. राजेश कुमार को किशनगंज, डॉ. ईला मिश्रा को भोजपुर, डॉ. विनोद कुमार सिन्हा को मुंगेर, डॉ. ललन कुमार ठाकुर को सुपौल, डॉ. अनिता कुमारी को बांका, डॉ. श्यामा राय को नालंदा, डॉ. कत्यानी कुमार मिश्रा को वैशाली का सिविल सर्जन बनाया गया है।

    इसके अलावा, डॉ. श्रवण कुमार को पूर्णिया का क्षेत्रीय उप निदेशक, डॉ. रवींद्र नारायण को स्वास्थ्य निदेशालय पटना में अपर निदेशक, डॉ. अविनाश कुमार सिंह को भागलपुर का क्षेत्रीय उप निदेशक, डॉ. श्याम नंदन प्रसाद को सारण का क्षेत्रीय उप निदेशक बनाया गया है। एनएमसीएच निश्चेतना विभाग के डॉ. हर कोमल कौर को जेकेटीएमसीएच, मधेपुरा में, विम्स पावापुरी की डॉ. हसप्रीत कौर गिल को एनएमसीएच में, एएनएमसीएच, गया की डॉ. स्नेहा कुमारी को एनएमसीएच में, एनएमसीएच के डॉ. रतन कुमार गुप्ता को पीएमसीएच में उप निदेशक बनाया गया है।

    जेकेटीएमसीएच, मधेपुरा के डॉ. प्रभात कुमार सिंह को एनएमसीएच भेज गया है। डॉ. उमेश चंद्र शर्मा को मुजफ्फरपुर में क्षेत्रीय उप निदेशक, डॉ. वीरेंद्र कुमार को पीएचसी, बेतिया, डॉ. चांदनी कुमारी को पीएचसी बेतिया, डॉ. सतीश कुमार वर्मा को सीएचसी,राजापाकर, वैशाली और डॉ. कृष्ण मोहन को पीएचसी, फारबिसगंज, अररिया भेजा गया है।

    नगर सेवा, प्रशासनिक व पर्यवेक्षकीय सेवा के 67 अधिकारियों का तबादला

    नगर विकास एवं आवास विभाग के अधीन विभिन्न विभागों में पदस्थापित बिहार प्रशासनिक सेवा, बिहार नगर सेवा एवं पर्यवेक्षकीय सेवा के 67 पदाधिकारियों का तबादला किया है।

    नगर विकास एवं आवास विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। जिन पदाधिकारियों का तबादला किया गया है वे पूर्व ने किसी ने किसी जिले में पदस्थापित थे। तबादला करते हुए उन्हें नए जिलों में भेजा गया है।

    यह भी पढ़ें: ...तो यह है PM Modi का बिहार विजय का मास्टरप्लान, इस रणनीति के तहत Lalu Yadav के चौकों पर लगा रहे सिक्सर

    Mahashivratri 2024: 8 मार्च को महाशिवरात्रि पर बन रहा दुर्लभ सिद्धयोग, पूजा करने की सही विधि से मिलेगा पूर्ण फल