Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार सिविल कोर्ट क्लर्क मेन्स एडमिट कार्ड 2025 जारी, यहां से डाउनलोड करें हॉल टिकट; 18 मई को एग्जाम

    Updated: Wed, 14 May 2025 05:09 PM (IST)

    सिविल कोर्ट क्लर्क मेन्स एडमिट कार्ड 2025 आधिकारिक वेबसाइट patna.dcourts.gov.in पर 14 मई 2025 को जारी कर दिया गया है। एडमिट कार्ड के साथ उम्मीदवारों को वैध फोटो आईडी कार्ड भी ले जाना होगा। बिहार सिविल कोर्ट मेन्स परीक्षा 18 मई 2025 को आयोजित होगी। यहां जानिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका।

    Hero Image
    बिहार सिविल कोर्ट क्लर्क मेन्स एडमिट कार्ड 2025 जारी

    डिजिटल डेस्क, पटना। पटना डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने 14 मई (बुधवार) को अपनी आधिकारिक वेबसाइट patna.dcourts.gov.in पर बिहार सिविल कोर्ट क्लर्क मेन्स एडमिट कार्ड 2025 जारी कर दिया। बिहार सिविल कोर्ट मेन्स परीक्षा 18 मई, 2025 को आयोजित होगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि सिविल कोर्ट क्लर्क एडमिट कार्ड 2025 (Bihar Civil Court Clerk Mains Admit Card 2025) एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसे उम्मीदवार को लिखित परीक्षा देने के लिए ले जाना होगा। एडमिट कार्ड के साथ, उम्मीदवारों को वैध फोटो आईडी कार्ड भी ले जाना होगा।

    एडमिट कार्ड में क्या-क्या डिटेल है?

    सिविल कोर्ट क्लर्क मेन्स एडमिट कार्ड 2025 में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, शिफ्ट टाइमिंग, परीक्षा केंद्र का नाम आदि जैसे विवरण शामिल हैं।

    कैसे डाउनलोड करेंगे सिविल कोर्ट क्लर्क मेन्स एडमिट कार्ड 2025?

    • उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट patna.dcourts.gov.in पर जाएं।
    • होम पेज पर, "न्यूज एंड इवेंट्स सेक्शन" देखें और उस पर क्लिक करें।
    • अब बिहार सिविल कोर्ट एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
    • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड या जन्म तिथि का उपयोग करके लॉग इन करें।
    • एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए उसका प्रिंटआउट भी लें।

    ये भी पढ़ें- CBSE Compartment Exam 2025: जुलाई में होगी सीबीएसई 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा, ऐसे करें आवेदन

    ये भी पढ़ें- JEECUP Admit Card card 2025: यूपी पॉलिटेक्निक एडमिट कार्ड आज हो सकते हैं जारी, 20 मई से शुरू होगा एग्जाम