Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News : बिहार में आगे बढ़ी विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग, नीतीश कैबिनेट में प्रस्ताव हुआ पास

    By Jagran NewsEdited By: Yogesh Sahu
    Updated: Wed, 22 Nov 2023 02:06 PM (IST)

    बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग चुनावी मौसम नजदीक आने के साथ और जोर पकड़ने लगी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने इस दिशा में एक और कदम आगे बढ़ाया है। दरअसल बुधवार को हुई कैबिनेट के बैठक में इसके लिए केंद्र से अनुरोध करने के प्रस्ताव को पारित किया गया है। इसके साथ ही अन्य प्रस्तावों पर भी मुहर लगी।

    Hero Image
    Bihar News : बिहार में आगे बढ़ी विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग, नीतीश कैबिनेट में प्रस्ताव पारित

    डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग आगे बढ़ रही है। अब इसे लेकर बुधवार को हुई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कैबिनेट बैठक में एक प्रस्ताव भी पारित कर दिया गया है। बता दें कि दैनिक जागरण ने इस संबंध में पहले भी खबर प्रकाशित की थी। उक्त रिपोर्ट में बताया गया था कि जाति आधारित गणना के बाद इसके आधार पर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग आगे बढ़ेगी। दैनिक जागरण की यह खबर सही साबित हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस संबंध में अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट के माध्यम से कैबिनेट से प्रस्ताव पारित होने की जानकारी दी। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि आज कैबिनेट की बैठक में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध करने का प्रस्ताव पारित किया गया है।

    सीएम ने लिखा कि मेरा अनुरोध है कि बिहार के लोगों के हित को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार बिहार को शीघ्र विशेष राज्य का दर्जा दे।

    कैबिनेट में कुल 40 प्रस्ताव हुए स्वीकृत

    • बुधवार को हुई नीतीश कैबिनेट की बैठक में कुल 40 प्रस्ताव स्वीकृत किए गए हैं।
    • इसके अलावा बिहार में लागू हुए आरक्षण बिल को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल कराने के लिए केंद्र को प्रस्ताव भेजने का प्रस्ताव भी स्वीकृत हुआ है। बता दें कि नौवीं अनुसूची में शामिल होने पर आरक्षण नीति को कोर्ट में चैलेंज नहीं की जा सकेगा।
    • कैबिनेट ने दो अन्य प्रस्ताव भी स्वीकृत किए हैं। पहले एजेंडे में सीएम नीतीश कुमार को बिहार में एससीएसटी, ईबीसी और ओबीसी के लोगों को 15 फीसदी आरक्षण बढ़ाने को लेकर धन्यवाद दिया गया।
    • दूसरे एजेंडे में बिहार को स्पेशल स्टेटस देने का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया।

    अपर मुख्य सचिव ने दी जानकारी

    कैबिनेट बैठक के बाद बिहार के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने मीडिया को लिए गए फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भूमिहीनों को जमीन और बेघर परिवारों को घर देने के लिए 2.5 लाख करोड़ रुपये खर्च करने की जरूरत है।

    उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी रकम के लिए यह जरूरी है कि राज्य को विशेष राज्य का दर्जा मिले। उन्होंने कहा कि ऐसा होने से यह काम तेजी से हो पाएगा। 2010 से केंद्र सरकार को बार-बार अनुरोध भेजा गया है।

    उन्होंने कहा कि अब तक केंद्र सरकार ने इस पर कोई निर्णय नहीं लिया है। कैबिनेट की बैठक में निर्णय लिया गया कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के लिए केंद्र सरकार से दोबारा अनुरोध किया जाएगा।

    यह खबर अपडेट की जा रही है...

    यह भी पढ़ें

    Land For Job Scam : लालू यादव के करीबी को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा, ED ने किया था गिरफ्तार

    Bihar Crime: जदयू ने जारी की तस्वीर, लखीसराय गोलीबारी मामले में जेल गया उमेश साव नेता प्रतिपक्ष का करीबी

    Bihar Politics: राजद ने बुलाई पार्टी महासचिवों की बैठक, आरक्षण बिल समेत दूसरी योजनाओं पर होगा विचार मंथन