Bihar Cabinet News: 11 जिलों की सड़क से जुड़ी 13 योजनाओं पर कैबिनेट की मुहर, पटना पहुंचना होगा आसान
बिहार सरकार ने सड़क और पुल निर्माण के लिए 13 योजनाओं को मंजूरी दी है जिसमें 650 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च होगी। इन योजनाओं में 110 किलोमीटर सड़कों का चौड़ीकरण किया जाएगा जिससे आवागमन सुलभ होगा। 2027 तक राज्य के किसी भी कोने से पटना तक साढ़े तीन घंटे में पहुंचना संभव होगा। नवादा और मधेपुरा जिलों में भी सड़कों के विकास की योजनाएं शामिल हैं।

राज्य ब्यूरो, पटना। सरकार ने सड़कों के अलावा पुल-पुलिया निर्माण की 13 योजनाएं स्वीकृत की है। इन योजनाओं पर साढ़े छह सौ करोड़ रुपये से अधिक राशि खर्च होगी। मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह प्रस्ताव स्वीकृत किए गए।
पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद बताया कि स्वीकृत योजनाओं से 110 किलोमीटर सड़कों का चौड़ीकरण और मजबूतीकरण किया जाएगा, जिससे आवागमन पहले की अपेक्षा अधिक सुलभ, सुरक्षित और तीव्र हो सकेगा।
खास बात यह है कि इन परियोजनाओं से न केवल यातायात व्यवस्था सुधरेगी बल्कि कृषि, बाजार और सामाजिक जीवन को भी सीधा लाभ मिलेगा। मंत्री ने कहा इन योजनाओं के पूरा होने के बाद 2027 तक राज्य के किसी भी कोने से राजधानी पटना तक अधिकतम साढ़े तीन घंटे में पहुंचना संभव हो सकेगा।
जिन सड़कों को आज की बैठक में स्वीकृति दी गई उसमें कुल 13 परियोजनाएं शामिल हैं। मोहिउद्दीननगर (बलुआही) से चकला तक 6.80 किमी लंबे पथ के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण के लिए 3236.52 लाख, मधेपुरा प्रमंडल में चांदनी चौक (एनएच-107) से पस्तपार (एनएच-106) तक 10.813 किमी सड़क के विकास पर 3769.46 लाख, बेतिया प्रमंडल अंतर्गत बगहा से होकर गोइटी, मंझरिया, कथुलिया बाजार, विजयनगर और सेमरा बाजार होते हुए सेमरा तक 14 किमी लंबी सड़क और पुल का निर्माण 6450.33 लाख की लागत से होगा, जो इस क्षेत्र की सामाजिक और व्यापारिक गतिविधियों को गति देगा।
इन सड़कों के अलावा नवादा जिले को दो बड़ी परियोजनाएं मिली हैं। हिसुआ बाईपास निर्माण। यह बाईपास एनएच-82 पर बगोदर से एसएच-8 के उर्सा आहर होते हुए करमचक तक 2.90 किमी लंबा होगा। इसके निर्माण से गया, नवादा, सिकंदरा, जमुई और देवघर जाने वाले यात्रियों को जाम से राहत मिलेगी।
दूसरी परियोजना के तहत नवादा के लेधा, कझिया, नाद, कूलना, कौशी, भुमई होते हुए अकबरपुर (एसएच-103) तक 13.70 किमी सड़क के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण के लिए 6970.23 लाख की स्वीकृत की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।