Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna Breaking : तेज रफ्तार ट्रक ने बस में मारी टक्कर, चालक की मौत; 14 यात्री जख्मी

    Updated: Wed, 29 May 2024 09:46 AM (IST)

    पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। बिक्रम में तेज रफ्तार ट्रक ने बस में टक्कर मार दी है। इसमें 14 यात्री जख्मी हो गए हैं। बस में फंसे हुए चालक को काफी मशक्कत के बाद निकाला गया है। जख्मी लोगो को अस्पताल पहुंचाया गया। चालक की हालत गंभीर है। प्राथमिक उपचार के बाद बिक्रम पीएचसी से चिकित्सक ने पटना रेफर कर दिया गया। जहां उनकी मौत हो गई।

    Hero Image
    तेज रफ्तार ट्रक ने बस में मारी टक्कर

    जागरण संवाददाता, बिक्रम। पटना जिले के बिक्रम में बस और ट्रक के बीच भीषण हो गई। इस हादसे में 14 यात्री घायल हो गए हैं। बस में फंसे हुए चालक को काफी मशक्कत के बाद निकाला गया। इस घटना के बाद मौके पर भीड़ जुट गई। लोगों ने जख्मी लोगों को अस्पताल पहुंचाया। चालक की हालत गंभीर थी। अब सूचना मिल रही है चालक की मौत हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राथमिक उपचार के बाद चालक को बिक्रम पीएचसी से चिकित्सक ने पटना रेफर कर दिया है। घटना के बाद जाम में कई वाहन फंस गए हैं। दोनों वाहन को किनारे करा पुलिस ने परिचालन शुरु कराया। बिक्रम थाना के गोरखरी मोड़ के समीप एनएच 139 पर हादसा हुआ है। 

    खबर पर अपडेट जारी है...

    यह भी पढ़ें-

    Jharkhand News : थानेदार या जल्लाद! युवक को लाठियों से खूब पीटा, थूक भी चटाया; झारखंड की रूह कंपा देने वाली घटना

    Ranchi में मतगणना के लिए जमकर हो रही तैयारी, काउंटिंग के लिए लगाए जाएंगे 139 टेबल; 700 कर्मियों को दी जाएगी ट्रेनिंग