Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News : थानेदार या जल्लाद! युवक को लाठियों से खूब पीटा, थूक भी चटाया; झारखंड की रूह कंपा देने वाली घटना

    Dhanbad News पुलिस अकसर अपने पास मदद मांगने आए लोगों की मदद करती है लेकिन धनबाद के केंदुआडीह थाने की पुलिस का एक खौफनाक चेहरा सामने आया है। यहां मदद मांगने थाने गए एक युवक की न केवल लाठी-डंडे से पिटाई की गई बल्कि उससे थूक चटाया गया गाली-गलौज की गई। इस पिटाई से युवक अमित कुमार दास बुरी तरह से जख्मी हो गया।

    By Dileep Kumar Sinha Edited By: Arijita Sen Updated: Wed, 29 May 2024 09:13 AM (IST)
    Hero Image
    मदद मांगने गए युवक को थानेदार ने लाठियों से पीटा, थूक चटाया

    जागरण संवाददाता, धनबाद। Dhanbad Crime News : केंदुआडीह थाने की पुलिस का एक खौफनाक चेहरा सामने आया है। पुलिस अक्सर पीड़ित परिवार की मदद करती है, उसके अनसुलझे मामलों को सुलझाती है, पर यहां ठीक उल्टा हुआ। जो व्यक्ति पुलिस से मदद मांगने पहुंचा, पुलिस ने उसी की बेरहमी से लाठी-डंडे से पिटाई कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिटाई से बुरी तरह से जख्‍मी हुआ युवक

    इस पिटाई से युवक अमित कुमार दास बुरी तरह से जख्मी हो गया। गंभीर हालत में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसने केंदुआडीह थाना प्रभारी आरएन ठाकुर व थाने के कुछ पुलिसकर्मियों के खिलाफ मारपीट कर जख्मी कर देने की शिकायत एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन से की है।

    एसएसपी ने युवक की शिकायत पर मामले की जांच डीएसपी विधि व्यवस्था दीपक कुमार को सौंपा है तथा थानेदार पर विभागीय कार्रवाई की बात कही है। डंडे से की गई पिटाई से अमित के पीठ के निचले हिस्से का अंग सूज गया है।

    पत्‍नी से विवाद सुलझाने ससुराल गया था युवक

    जख्मी युवक अमित राजगंज दास टोला का रहने वाला है। उसने लिखित शिकायत में एसएसपी को बताया है कि उसका पत्नी से विवाद चल रहा था।

    कुछ दिन पूर्व उसकी पत्नी जया कुमारी अपने बेटे को लेकर मायके केंदुआडीह थाना क्षेत्र के गोधर दास टोला आ गई थी। वह सोमवार को विवाद खत्म कर पत्नी को घर ले जाने के लिए अपने पिता मनीलाल दास को लेकर ससुराल गया था।

    ससुराल में दोनों पक्षों के बीच आपस में बात हो रही थी। इसी दौरान अमित के बड़े चाचा ससुर का लड़का राजन दास दो तीन लड़के जिसमें ससुराल के रूपलाल दास, आनंद दास भी शामिल थे।

    वे उन लोगों के साथ मारपीट करने लगे। उसके पिताजी ने उन लोगों को मारपीट करते देख 100 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी।

    पुलिस कर्मियों ने युवक पर बरसाए डंडे, चटाया थूक

    सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बाप-बेटे को केंदुआडीह थाने ले आई। कुछ देर बाद राजन दास भी थाने पहुंच गया। उसने थाना प्रभारी थाना प्रभारी आरएन ठाकुर से बातचीत की। इसके बाद थाना प्रभारी ठाकुर कुछ अन्य पुलिसकर्मियों के साथ आए और उसके साथ गाली गलौज करने लगे।

    इसके बाद थाना प्रभारी और पुलिसकर्मियों ने उसके पीठ के नीचे करीब सौ लाठी बरसाए। इतना ही नहीं, थूक भी चटाया। थाना प्रभारी ने उसे छोटी जाति का कहकर अपमानित भी किया।

    वहां मौजूद रिश्तेदार बबलू दास और गोधर के कुछ लोगों के मना करने पर भी वे नहीं मानें और उसकी काफी पिटाई की।

    उसके साथ अपराधी की तरह सलूक किया गया। जब पिटाई से उसकी हालत खराब हो गई तो उसे पीआर बांड भरवाकर छोड़ दिया गया। दर्द से कराहते देख उसके पिता ने उसे रात दो बजे के करीब सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

    जख्मी युवक पर पत्नी ने कराई दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकी

    घटना को लेकर जया कुमारी दास ने केंदुआडीह थाने में अपने पति अमित कुमार दास, ससुर, सास सहित अन्य पर मारपीट और दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है।

    उसने बताया है कि रविवार को विदाई को लेकर उसके पति, ससुर और अन्य लोगों के साथ विवाद हो गया था। मारपीट में लड़की पक्ष के घायलों को करकेंद स्थित केंदुआडीह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ एसएनएमएमसीएच भेजा गया।

    मारपीट की इस घटना में लड़की के पिता 48 वर्षीय रूपलाल दास, 42 वर्षीय मां लक्ष्मी देवी, 18 वर्षीय भाई जय कुमार दास, चचेरे भाई 24 वर्षीय आनंद दास एवं 34 वर्षीय राजेंद्र दास घायल हुए हैं।

    जया कुमारी दास ने केंदुआडीह थाने में राजगंज थाना के मैराकुल्ही निवासी पति अमित कुमार दास, सास बबिता देवी, ससुर मनीलाल दास, भैंसुर अंकित कुमार दास और पति के मामा गोविंदपुर अमरपुर निवासी बैजनाथ दास पर दहेज के लिए मारपीट करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है।

    युवक का आवेदन पहुंचा है। पूरे मामले की जांच का जिम्मा डीएसपी विधि व्यवस्था दीपक कुमार को सौंपा गया है। इस मामले में थाने के जो भी पुलिसकर्मी शामिल होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। थानेदार के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई की जाएगी- हृदीप पी जनार्दनन, एसएसपी धनबाद

    ये भी पढ़ें:

    Dhanbad News: लोगों को मिलेगी ट्रैफिक जाम छुट्टी, 4 किमी लंबा फ्लाईओवर होगा तैयार; जल्द मंत्रालय भेजी जाएगी DPR

    Pension Scheme : कैसे हो गुजारा? तीन महीने से नहीं मिला पेंशन, 40 लाख लोग लगा रहे बैंक के चक्कर