Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Budget: जल्द लागू होगी नई पॉलिसी, बेगूसराय में खुलेगा कैंसर अस्पताल; सभी बड़े शहरों में होने जा रहा यह काम

    Updated: Mon, 03 Mar 2025 05:02 PM (IST)

    Bihar Health Budget 2025 बिहार में हेल्थ सेक्टर के लिए बड़ी घोषणाएं की गई हैं। जैसे कि राज्य सरकार जल्द ही बिहार फार्मास्युटिकल प्रमोशन पॉलिसी 2025 लाग ...और पढ़ें

    Hero Image
    बिहार में हेल्थ सेक्टर को क्या मिला?

    डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में नीतीश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विधानसभा में बजट पेश किया है। इसमें किसान और छात्रों से लेकर महिलाओं तक का विशेष ध्यान रखा गया है। 

    बिहार के लिए इस साल 3 लाख 17 हजार करोड़ का बजट पेश किया गया है। सम्राट चौधरी ने बजट भाषण के दौरान कहा कि बिहार का बजट इस बार बढ़ा है।

    सम्राट चौधरी ने बिहार के निरंतर विकास के लिए सीएम नीतीश कुमार और पीएम मोदी का आभार जताया। सम्राट ने कहा कि पीएम मोदी ने बिहार को प्राथमिकता दी है।

    सम्राट चौधरी ने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार का बजट 38 हजार करोड़ रुपये ज्यादा है। इस बीच, स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए भी नीतीश सरकार ने बड़ी घोषणाएं की हैं। इस साल कई जगहों पर मेडिकल कॉलेज जाने की बात कही गई है। तो आइए घोषणाओं पर एक नजर डालें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में लागू होगी नई पॉलिसी

    • प्रदेश में 'बिहार फार्मास्युटिकल प्रमोशन पॉलिसी, 2025' लागू की जाएगी। यह फैसला बिहार को एक प्रमुख फार्मास्युटिकल और चिकित्सा उपकरण विनिर्माण केन्द्र के रूप में बढ़ावा देने के इरादे से लिया गया है।
    • फार्मास्युटिकल क्षेत्रों द्वारा पर्यावरण-अनुकूल विनिर्माण प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए भी यह नीति लागू की जाएगी। नई पॉलिसी से चिकित्सा के क्षेत्र में और भी कई लाभ मिलेंगे।  

    नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे

    बताया जा रहा है कि निजी क्षेत्र के सहयोग से बिहार में नए निजी मेडिकल कॉलेज संचालित किये जाएंगे। निजी जन भागीदारी (PPP) के आधार पर नए सरकारी मेडिकल कॉलेज खोले जायेंगे। बता दें कि बिहार के कई जिलों में मेडिकल कॉलेज निर्माणाधीन हैं, जिनका उद्घाटन जल्द ही किया जा सकता है।

    रेफरल अस्पताल का निर्माण कराया जाएगा

    राज्य के बड़े अनुमंडलों में अनुमंडलीय अस्पताल के अतिरिक्त एक अन्य रेफरल अस्पताल का निर्माण किया जायेगा। इसके अलावा, राज्य सरकार द्वारा लोक स्वास्थ्य प्रबंधन संवर्ग का सृजन किया जाएगा।

    चिकित्सा सुविधा केन्द्रों की स्थापना की जाएगी

    सम्पूर्ण राज्य में शहरी क्षेत्रों के लिए विशेष रूप से वंचित वर्ग के लोग और स्लम क्षेत्रों के लिए नगर चिकित्सा सुविधा केन्द्रों की स्थापना की जाएगी।

    प्रथम चरण में बिहार के सभी 9 प्रमण्डलों के जिला मुख्यालयों में 108 चिकित्सा केन्द्रों को स्थपित किया जाएगा।

    बिहार कैंसर केयर सोसाईटी की स्थापना की जाएगी

    कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की रोकथाम एवं इलाज हेतु "बिहार कैंसर केयर सोसाईटी' की स्थापना की जायेगी। इसके अलावा, बेगूसराय में एक कैंसर अस्पताल की स्थापना की जाएगी।

    यह भी पढ़ें-

    महिलाओं को 6 सौगातें; किसानों के लिए 5 एलान, नीतीश सरकार के बजट से किसे क्या मिला?

    अब खटाखट नौकरी... लेडीज के लिए नीतीश सरकार का खास प्लान, लागू करेंगे 33% आरक्षण