Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Budget 2025: नीतीश सरकार MSP पर खरीदेगी मूंग और अरहर; किसानों की इनकम बढ़ाने पर फोकस

    Updated: Mon, 03 Mar 2025 03:43 PM (IST)

    Bihar Budget 2025 बिहार विधानसभा में वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया। राज्य सरकार का बजट दूसरी पाली में पेश किया गया। जिसका आकार 3 लाख 17 हजार करोड़ है। इस बजट में किसानों के लिए भी कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई है। राज्य के सभी अनुमंडलों एवं सभी प्रखंडों में कोल्ड स्टोरेज की स्थापना की जायेगी।

    Hero Image
    बिहार बजट में किसानों के लिए कई बड़ी घोषणाएं। (फोटो जागरण)

    डिजिटल डेस्क, पटना।  बिहार विधानसभा में आज नीतीश सरकार ने वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया। उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने 3 लाख 17 हजार करोड़ का बजट पेश किया।

    बजट भाषण में उन्होंने कहा कि बिहार के बजट में इस बार वृद्धि हुई है। उन्होंने राज्य के निरंतर विकास के लिए सीएम नीतीश कुमार और पीएम मोदी का आभार जताया। बजट में किसानों के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बजट में नीतीश सरकार किसानों की आय को बढ़ाने पर भी फोकस किया है। सरकार अब MSP पर दालों की खरीद करेगी।

    किसानों के लिए की गई प्रमुख घोषणाएं

    • राज्य के 21 कृषि उत्पादन बाजार प्रांगणों के आधुनिकीकरण एवं समुचित विकास के लिए कुल 1,289 करोड़ रुपये की लागत पर योजना का कार्यान्वयन किया जा रहा है। अन्य सभी बाजार समिति प्रांगण को कार्यशील किया जायेगा ।
    • राज्य सरकार द्वारा नेशनल कोऑपरेटिव कन्ज्यूमर फेडरेशन (NCCF), नेफेड इत्यादि से समन्वय कर अरहर, मूँग, उड़द इत्यादि का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) तय करते हुए क्रय किया जायेगा ।
    • राज्य के सभी अनुमंडलों एवं सभी प्रखंडों में कोल्ड स्टोरेज की स्थापना चरणबद्ध रूप से की जायेगी।
    • प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति (PVCS) के उत्पाद को उचित मूल्य एवं विपणन की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन फेडरेशन (VEGFED) द्वारा 'सुधा' के तर्ज पर संयुक्त रूप से राज्य के सभी प्रखंडों में प्रखंड स्तर पर 'तरकारी सुधा' आउटलेट खोला जायेगा ।
    • वर्तमान में बिहार राज्य सब्जी प्रसंस्करण एवं विपणन फेडरेशन के तहत कुल तीन संघों के अधीन अब तक कुल 302 प्रखंड स्तरीय प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समितियों (PVCS) का गठन किया जा चुका है। आगामी वित्तीय वर्ष में राज्य के शेष सभी प्रखंडों में प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समितियों (PVCS) का गठन किया जायेगा और संघ से संबद्ध किया जायेगा ।
    • किसानों की आय में वृद्धि, पर्यावरणीय स्थिरता के साथ सतत् औद्योगिक विकास और संतुलित क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देने तथा राज्य में रोजगार के नये अवसर विकसित करने के उद्देश्य से "बिहार खाद्य प्रसंस्करण नीति, 2025" लाई जाएगी। बिहार में खाद्य प्रसंस्करण से जुड़े उद्यमों के लिए वृहत संभावना है, जिसको बढ़ावा देने में यह नीति मील का पत्थर साबित होगी। इससे राज्य में उपलब्ध कृषि उत्पादों आधारित इनपुट के लिए किसानों को अच्छा मूल्य प्राप्त हो सकेगा, जिससे उनकी आय में वृद्धि होगी। साथ ही, इन उत्पादों के आधार पर होने वाले मूल्य संवर्द्धन की प्रक्रिया में रोजगार के कई अवसर भी सृजित होंगे।
    • गुड़ के लिये एक "सेंटर ऑफ एक्सीलेन्स' की स्थापना पूसा (समस्तीपुर) में की जायेगी ।

    यह भी पढ़ें- 

    Bihar: किसानों की बल्ले-बल्ले! नीतीश सरकार ने चुनाव से पहले कर दिया बड़ा एलान, 3 महीने में दिखेगा असर

    Bihar Budget 2025 Live: बड़े शहरों में पिंक बस सेवा; SC-ST प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप दोगुनी; बजट से किसे क्या मिला?