Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार बोर्ड ने बढ़ाई इंटरमीडिएट में नामांकन की तिथि, वेबसाइट और हेल्पलाइन नंबर किया जारी

    Updated: Mon, 30 Jun 2025 01:23 PM (IST)

    बिहार बोर्ड ने प्रथम मेधा सूची के आधार पर इंटरमीडिएट (11 वीं ) में नामांकन तिथि 29 जून से तीन जुलाई तक विस्तारित कर दी है। प्रथम मेधा सूची के आधार पर आवंटित शिक्षण संस्थानों में नामांकन लेने का यह अंतिम अवसर है। नामांकित सभी विद्यार्थियों की सूची हर हाल में चार जुलाई तक आनलाइन अपडेट करना सुनिश्चित करेंगे।

    Hero Image
    पेज वन के ध्यानार्थ - प्रथम मेधा सूची के आधार इंटर में नामांकन अब तीन जुलाई तक

    जागरण संवाददाता, पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने प्रथम मेधा सूची के आधार पर इंटरमीडिएट (11 वीं ) में नामांकन की तिथि बढ़ा दी है। नए अब तीन जुलाई तक नामांकन करा सकते हैं। इससे पहले चार से 10 जून तक नामांकन लिया जाना था। जिसे बढ़ाकर 28 जून तक कर दिया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब बिहार बोर्ड ने नामांकन तिथि 29 जून से तीन जुलाई तक विस्तारित कर दी है। बोर्ड ने कहा है कि प्रथम मेधा सूची के आधार पर आवंटित शिक्षण संस्थानों में नामांकन लेने का यह अंतिम अवसर है। निर्धारित अवधि के दौरान नामांकन नहीं लेने वाले विद्यार्थियों के आवंटित सीट को रिक्त घोषित कर दिया जाएगा और उनका नाम ओएफएसएस वेबसाइट से स्वत: हट जाएगा।

    परीक्षा समिति ने शिक्षण संस्थानों के प्रधान से कहा है यह नामांकन का अंतिम अवसर है, इसलिए नामांकित सभी विद्यार्थियों की सूची हर हाल में चार जुलाई तक आनलाइन अपडेट करना सुनिश्चित करेंगे। इसके बाद खाली सीटों के लिए दूसरी मेधा सूची जारी किया जाएगा।

    नामांकित सूची में किसी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित शिक्षण संस्थान और उनके प्राचार्य पर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। नामांकन की प्रकिया के संबंध में विस्तृत जानकारी वेबसाइट https://ofssbihar.net पर प्राप्त की जा सकती है। कठिनाई होने पर हेल्पलाइन नंबर -0612-2230009 पर संपर्क किया जा सकता है।

    11वीं में 17.50 लाख सीटों पर होगा नामांकन

    प्रथम मेधा सूची के अनुसार राज्य शिक्षण संस्थान (प्लस टू स्कूल) इंटरमीडिएट में नामांकन चल रहा है। परीक्षा समिति ने इंटर स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले राज्य के सभी सरकारी, गैर सरकारी उच्च माध्यमिक विद्यालय, इंटर महाविद्यालयों की सूची ओएफएसएस वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है।

    राज्य के 10,006 शिक्षण संस्थानों में 17.50 लाख से अधिक सीटों पर नामांकन लिया जाएगा। डिग्री कालेजों में इंटर में नामांकन नहीं होना है। इसके कारण समिति ने डिग्री कालेजों को इस सूची से हटा दिया है। सीटों की संख्या से संबंधित सूची ओएफएसएस वेबसाइट www.ofssbihar.net पर अपलोड है।