Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Board 12th Commerce Topper: 'कॉमर्स स्ट्रीम' में इन्होंने लहराया परचम, देखें सभी टॉपर्स की लिस्ट

    Updated: Sat, 23 Mar 2024 03:02 PM (IST)

    शनिवार दोपहर बिहार बोर्ड की 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया और इस बोर्ड की परीक्षा में 87.21 फीसदी छात्र-छात्राओं ने बाजी मारी। 12वीं के बोर्ड में कॉमर्स की नंबर एक पर प्रिया कुमारी रहीं तो वहीं दूसरे नंबर पर सौरव कुमार ने झंड़ा गाढ़ा। ऐसे में आप भी यहां पर कॉमर्स स्ट्रीम के टॉपर स्टूडेंस की लिस्ट देख सकते हैं।

    Hero Image
    बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में कॉमर्स स्ट्रीम में पहला स्थान हासिल वाली प्रिया कुमारी

    डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Board 12th Top 8 Toppers List: शनिवार दोपहर करीब 01:30 मिनट पर बिहार बोर्ड की 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी हो गया और इस बोर्ड की परीक्षा में 87.21 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं।

    12वीं के बोर्ड में कॉमर्स की नंबर एक पर प्रिया कुमारी रहीं, तो दूसरे नंबर पर सौरव कुमार रहे। यहां आप कॉमर्स स्ट्रीम के टॉप 8 स्टूडेंस की लिस्ट देख सकते हैं, जो कि नीचे दी गई है।

    इन 8 छात्र-छात्राओं ने बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में लहराया परचम 

    नाम अंक प्रतिशत
    प्रिया कुमारी 478 95.60%
    सौरव कुमार 470 94.00%
    गुलशन कुमार 469 93.80%
    कुणाल कुमार 469 93.80%
    सुजाता कुमारी 468 93.60%
    साक्षी कुमारी 468 93.60%
    धर्मवीर कुमार 467 93.40%
    दीपाली कुमारी 467 93.40%

    यहां देख सकते हैं रिजल्ट

    बिहार बोर्ड की इन वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट करें चेक 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    seniorsecondary.biharboardonline.com

    biharboardonline.com

    biharboardonline.bihar.gov.in

    सभी स्ट्रीम के नबंर एक के टॉपर्स

    साइंस स्ट्रीम में सीवान के मृत्युंजय कुमार ने टॉप किया है, तो वहीं, आर्ट्स स्ट्रीम में पटना के तुषार कुमार ने परचम लहराया है। जबकि कॉमर्स में शेखपुरा की प्रिया कुमारी ने बाजी मारी है।

    ये भी पढे़ं- बिहार बोर्ड के टॉपरों की लिस्ट जारी, ये हैं साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के टॉपर

    ये भी पढे़ं- BSEB 12th Result 2024 Link | बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 biharboardonline.bihar.gov.in पर होगा जारी