Bihar Board 12th Toppers List 2024: आर्ट्स में पटना के तुषार कुमार ने मारी बाजी, यहां देखें टॉपर्स की पूरी लिस्ट
बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट के परिणाम जारी कर दिए हैं। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। 12वीं का रिजल्ट जारी करने के साथ बिहार बोर्ड ने साइंस आर्ट्स और कॉमर्स के टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी है। साइंस स्ट्रीम से मृत्युंजय कुमार से टॉप किया है। वहीं आर्ट्स स्ट्रीम से तुषार कुमार ने बाजी मारी है। यहां देखें पूरी लिस्ट

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार बोर्ड ने शनिवार, 23 मार्च 2024 को इंटर का रिजल्ट घोषित कर दिया है। बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in व biharboardonline.com पर रिजल्ट जारी कर दिए हैं।
इस साल कुल 87.21 परसेंट स्टूडेंट पास हुए हैं। ये परिणाम पिछले वर्ष के 83.70 प्रतिशत के मुकाबले काफी बेहतर हैं।
रिजल्ट में लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारी है। लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 88.84% रहा है, वहीं, 85.69 फीसदी लड़के उत्तीर्ण होने में सफल हुए हैं।
बोर्ड ने रिजल्ट जारी करने के साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी है। बोर्ड ने जिलेवार बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्रों की लिस्ट भी जारी कर दी है।
टॉपरों की स्थिति
आर्ट्स स्ट्रीम में राजधानी पटना के तुषार कुमार ने टॉप किया है। साइंस स्ट्रीम से सीवान जिले के मृत्युंजय कुमार ने बाजी मारी है। जबकि कॉमर्स में शेखपुरा जिले की छात्रा प्रिया कुमारी ने परचम लहराया है।
आर्ट्स स्ट्रीम के टॉपर्स की लिस्ट
तुषार कुमार- 482, 96.80%
निशी सिन्हा- 473, 94.60%
तनु कुमारी- 472, 94-40%
कुमार निशांत- 469, 93.80%
अभिलाषा कुमारी- 468, 93.80%
इन वेबसाइट्स पर देखें अपना रिजल्ट
seniorsecondary.biharboardonline.com
इन तारीखों में हुई थी परीक्षा
बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिए की परीक्षाएं फरवरी महीने में आयोजित कराई थी। 12वीं की परीक्षा 01 फरवरी से 12 फरवरी के बीच आयोजित कराई गई थी। परीक्षा संपन्न होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 24 फरवरी से 6 मार्च के बीच किया गया।
उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्याकंन के बाद अब बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट जारी कर दिए हैं। बोर्ड की ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Bihar Board 12th Result: इंतजार खत्म, जारी हुआ बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, यहां पढ़ें टॉपर्स की लिस्ट
Nitish Kumar: जांघ पर मारा हाथ और दे दी नीतीश को खुली चुनौती, अपने अक्खड़पन के लिए 'फेमस' था ये नेता
Bihar News: KK Pathak के किस आदेश पर भड़क गए राज्यपाल आर्लेकर? आईना दिखाकर दे डाली ऐसी नसीहत
Bihar Politics: एक ऐसी लोकसभा सीट जिसने सभी का रखा मान, कभी पत्थर तोड़ने वाली को पहुंचाया संसद तो...
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।