Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Board Exam: मैट्रिक की 27 नवंबर को होने वाली सेंटअप परीक्षा की डेट बदली, अब इस दिन होगा Exam

    By Ravi Kumar(Patna)Edited By: Rajat Mourya
    Updated: Fri, 24 Nov 2023 02:52 PM (IST)

    बिहार बोर्ड की 10वीं की सेंटअप परीक्षा पर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। 27 नवंबर को होने वाली सेंटअप परीक्षा की तारीख अब बदल गई है। यह परीक्षा अब 4 दिसं ...और पढ़ें

    Hero Image
    मैट्रिक की 27 नवंबर को होने वाली सेंटअप परीक्षा की डेट बदली, अब इस दिन होगा Exam

    जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Board 10th Exam Dates वार्षिक माध्यमिक परीक्षा (मैट्रिक) 2024 की सेंटअप परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गई। पहले दिन पहली पाली में मातृभाषा और दूसरी पाली में द्वितीय मातृभाषा की परीक्षा हुई। सभी स्कूलों में परीक्षा समय पर शुरू हुई। सेंटअप परीक्षा में सफल छात्र ही मैट्रिक परीक्षा 2024 में शामिल होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेंटअप की सैद्धांतिक परीक्षा 23 से 27 नवंबर तक आयोजित होनी थी, लेकिन बिहार बोर्ड ने 27 नवंबर को होने वाली सेंटअप परीक्षा की तिथि में गुरुवार को बदलाव कर दिया है। 27 नवंबर को ऐच्छिक विषयों की सैद्धांतिक परीक्षा होनी थी, जो अब चार दिसंबर को आयोजित की जाएगी।

    27 नवंबर को रहेगा अवकाश

    27 नवंबर को गुरु नानक जयंती के अवसर पर अवकाश है। संशोधित कार्यक्रम बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी कर दिया गया है। चार दिसंबर को परीक्षा सुबह 9.30 से 12.45 पहली पाली और दोपहर दो बजे से 5.15 दूसरी पाली में होगी। विद्यालय के प्रधान को रिजल्ट जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में सात दिसंबर तक भेजना होगा।

    परीक्षा के दूसरे दिन 24 नवंबर को पहली पाली में विज्ञान व दूसरी पाली में सामाजिक विज्ञान की परीक्षा आयोजित की जाएगी। 25 नवंबर को पहली पाली में गणित और दूसरी पाली में गृह विज्ञान व अंग्रेजी सामान्य विषय की परीक्षा होगी।

    येे भी पढ़ें- 'भाई साहब ये INDI गठबंधन है या...', Rahul Gandhi का वीडियो शेयर कर बोले जीतन राम मांझी; नीतीश-लालू को भी घेरा

    ये भी पढ़ें- BPSC TRE 2.0 Exam Date: शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का शेड्यूल जारी, एक-एक नंबर के होंगे 150 प्रश्न, क्या नेगेटिव मार्किंग भी होगी?