BPSC TRE 2.0 Exam Date: शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का शेड्यूल जारी, एक-एक नंबर के होंगे 150 प्रश्न, क्या नेगेटिव मार्किंग भी होगी?
BPSC TRE 2.0 Exam Date बिहार लोक सेवा आयोग ने द्वितीय चरण की शिक्षक भर्ती के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। शिक्षक नियुक्ति परीक्षा सात से 16 दिसंबर तक होगी। एकल पाली में दोपहर 1200 बजे से लिखित परीक्षा प्रारंभ होगी। 16 को तीनों विभागों के लिए उच्च माध्यमिक के सभी विषयों की परीक्षा होगी। विस्तृत कार्यक्रम आयोग की वेबसाइट https//www.bpsc.bih.nic.in/ है।

जागरण संवाददाता, पटना। BPSC TRE 2.0 Exam Date बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने द्वितीय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा का कार्यक्रम गुरुवार की शाम जारी कर दिया है। विभिन्न श्रेणी के पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन सात से 16 दिसंबर तक एकल पाली में दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक किया जाएगा।
सभी श्रेणी की परीक्षा में एक-एक अंक के 150 प्रश्न होंगे। नेगेटिव मार्किंग नहीं है (BPSC Negative Marking)। इसके साथ ही एक ही पेपर में भाषा, सामान्य ज्ञान व संबंधित विषय के प्रश्न होंगे। भाषा के 30 अंकों में 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। मेधा सूची सामान्य ज्ञान व संबंधित विषय के 120 में प्राप्त अंक के आधार पर बनेगी। विस्तृत कार्यक्रम आयोग की वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ है।
संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक (शिक्षक नियुक्ति) सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि सात दिसंबर को लिखित परीक्षा पिछला वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के वर्ग नौ व 10 तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के स्कूलों में वर्ग छह से 10 तक के लिए आयोजित की जाएगी।
शिक्षक नियुक्ति परीक्षा का शेड्यूल (BPSC TRE 2.0 Exam Schedule)
आठ दिसंबर को शिक्षा विभाग के कक्षा नौ व 10 के हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, समाजिक विज्ञान, संस्कृत, उर्दू, अरबी, फारसी, बांग्ला, ललित कला, नृत्य, शारीरिक शिक्षा, मैथिली, संगीत व कंप्यूटर विषय तथा संगीत व कला विषय को छोड़कर पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के कक्षा नौ व 10 और अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के कक्षा छह से 10 के लिए परीक्षा होगी।
नौ दिसंबर को शिक्षा विभाग के कक्षा छह से आठ के लिए गणित, विज्ञान एवं समाजिक विज्ञान तथा पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के हिंदी व अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी। 10 दिसंबर को शिक्षा विभाग के कक्षा छह से आठ के लिए अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत व उर्दू की परीक्षा होगी।
14 दिसंबर को दोनों कल्याण विभाग से संचालित स्कूलों के प्रधानाध्यापक तथा 15 को शिक्षा विभाग व अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के प्राथमिक विद्यालयों के सामान्य, उर्दू व बांग्ला विषयों के अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी। 16 दिसंबर को तीनों विभागों द्वारा संचालित उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए सभी विषयों की परीक्षा होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।