मुकेश सहनी को भाजपा ने दिया साफ संदेश, पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ दिया बयान दिलाया याद
Bihar Politics मुकेश सहनी पर भाजपा ने बढ़ाया इस्तीफे का दबाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ बयानों से गुस्सा भाजप ...और पढ़ें

पटना, राज्य ब्यूरो। Bihar Politics: उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद भारतीय जनता पार्टी बिहार में अपने सहयोगी दल विकासशील इंसान पार्टी पर लगातार हमलावर है। वीआइपी प्रमुख और बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी भाजपा नेताओं के निशाने पर हैं। भाजपा नेताओं के बयान से मन लगता है कि पार्टी सहनी के साथ यूपी चुनाव का हिसाब-किताब करने के लिए पूरी तरह तैयार हो गई है। बोचहां विधानसभा सीट पर उप चुनाव घोषणा के साथ ही भाजपा ने विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) सुप्रीमो और पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश सहनी पर दबाव बढ़ा दिया है।
यह भी पढ़ें : बिहार की राजनीति में गृह मंत्री अमित शाह की एंट्री, मुकेश सहनी से उनकी क्या थी डीलिंग? वरीय भाजपा नेता ने राज से हटाया पर्दा
भाजपा प्रवक्ता ने कहा- फौरन एनडीए से बाहर निकल जाएं
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने शनिवार को मुकेश सहनी को नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि मुकेश सहनी को अब राजग में बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं है। सहनी को फौरन एनडीए छोड़ देना चाहिए। बकौल प्रेम रंजन, राजग में रहते हुए मुकेश सहनी ने उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ नैतिकता की अनदेखी कर असंसदीय बयान दिया था। ऐसी स्थिति में अब उन्हें राजग की सरकार में रहने का अधिकार नहीं है।
भाजपा सरकार के खिलाफ झूठा विज्ञापन देने का आरोप
उन्होंने कहा कि मुकेश सहनी ने यूपी में भाजपा सरकार के खिलाफ अखबारों में झूठा विज्ञापन दिया। हमारे बड़े नेताओं के खिलाफ बयान दिया। अब राजग में रहने का नैतिक अधिकार नहीं है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुकेश सहनी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की। इससे पहले भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने भी मुकेश से इस्तीफे की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि भाजपा को हराने चले थे, लेकिन हश्र क्या हुआ सबको पता चल गया।
जमानत भी नहीं बचा पाए वीआइपी के प्रत्याशी
पटेल ने कहा कि यूपी चुनाव में भाजपा को सत्ता से बेदखल करने का दावा करने वाले मुकेश सहनी की पार्टी एक भी सीट जीतने में कामयाब नहीं हुई है। जीत तो दूर कहीं मुकाबले में भी नहीं आई। यहां तक कि 53 में किसी भी सीट पर जमानत तक नहीं बचा पाई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।