Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार विधानसभा में एसआईआर को लेकर पक्ष-विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप, बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी

    Updated: Thu, 24 Jul 2025 12:14 PM (IST)

    बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में एसआईआर को लेकर विपक्ष का धरना जारी है। राजद कांग्रेस और वाम दलों के नेताओं ने काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन किया और भाजपा पर चुनाव आयोग के माध्यम से अप्रवासियों को वोट से वंचित करने का आरोप लगाया। राजद नेता अख्तरुल ईमान शाहीन ने कहा कि प्रदर्शन एसआईआर के रुकने तक जारी रहेगा। कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने देशव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी।

    Hero Image
    बिहार विधानसभा में पक्ष-विपक्ष के बीच एसआइआर के मुद्दे पर आरोप-प्रत्यारोप। जागरण फोटो

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में एसआईआर के मसले पर पक्ष-विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। उसके साथ ही मतदाता सूची के गहन निरीक्षण के खिलाफ विपक्ष का धरना भी जारी है। मंगलवार, बुधवार के बाद गुरुवार को भी विपक्ष ने काले कपड़ों में विधानसभा परिसर में धरना और प्रदर्शन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विपक्ष के प्रदर्शन के कारण आज भी विधानसभा के मुख्य प्रवेश द्वार से सदस्यों का प्रवेश बाधित रहा। आज एक बार फिर सदस्यों को सदन में प्रवेश देने के लिए पोर्टिको के बगल वाले गेट को खोलना पड़ा।

    एसआईआर के खिलाफ विपक्ष का प्रदर्शन

    गुरुवार को विधानसभा में कामकाज शुरू हो उसके पहले ही विपक्ष ने विधानसभा पोर्टिको में मोर्चा संभाल लिया। काले कपड़े पहन राजद, कांग्रेस और वाम दलों के नेताओं ने एसआईआर के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया।

    ये सदस्य आरोप लगा रहे थे कि भाजपा के इशारे पर चुनाव आयोग बिहार के अप्रवासियों को वोट से वंचित करने की साजिश कर रहा है।

    इसी प्रदर्शन के बीच राजद नेता अख्तरुल ईमान शाहीन ने मीडिया से बात की और कहा कि विपक्ष का प्रदर्शन एसआईआर के रुकने तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि संपूर्ण विपक्ष में आज विधानसभा अध्यक्ष को कार्य स्थगन का प्रस्ताव दिया है।

    सरकार राजशाही स्थापित करने की साजिश

    इसके साथ ही मांग की गई है कि हमने कामों को रोककर किस मुद्दे पर विशेष चर्चा कराई जाए शाहीन ने आरोप लगाए की यह सरकार लोकतंत्र की हत्या कर राजशाही स्थापित करने की साजिश कर रही है।

    कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक राजेश राम ने कहा कि चुनाव आयोग और सरकार हमारी बात नहीं सुनती है तो इसके खिलाफ पूरे देश में बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा।

    दूसरी ओर सत्तापक्ष के विधायक और मंत्री श्रवण कुमार ने कहा विपक्ष को देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था पर भरोसा नहीं। ये लोग जनता के बीच भ्रम फैलाने की साजिश कर रहे हैं। विपक्षी दलों को कठघरे में खड़ा करते हुए श्रवण बोले कि विपक्ष को सिर्फ हंगामा करना आता है।

    यह भी पढ़ें- 'क्या इन बातों से डरकर...', बिहार में SIR पर सवाल उठाने पर चुनाव आयोग का जवाब