Bihar Vidhansabha: हंगामे के बीच शुरू हुआ बिहार विधानसभा का मानसून सत्र, सदन के बाहर विपक्ष का जोरदार प्रदर्शन
बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन विपक्ष ने कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर हंगामा किया। विपक्ष के नेता सदन के बाहर तख्तियां लेकर प्रदर्शन करते दिखे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। नीतीश सरकार इस सत्र में 12 महत्वपूर्ण विधेयक पेश करेगी। विधानसभा चुनाव के माहौल में यह सत्र पांच दिनों तक चलेगा।

जागरण संवाददाता, पटना। बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन सदन के बाहर विपक्ष का हंगामा देखने को मिला है।
विपक्ष के नेता हाथ में तख्ती लिए सदन के बाहर प्रदर्शन करते नजर आए हैं। विपक्ष के नेताओं ने कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर नारेबाजी की है।
बिहार विधानसभा चुनाव की सियासी तपिश के बीच विधानमंडल का मॉनसून सत्र शुरू हो रहा है, जो पांच दिनों तक चलेगा। इस दौरान नीतीश सरकार 12 अहम विधेयक पेश करेंगे।
सदन के बाहर भी विपक्ष का हंगामा, काले कपड़े पहन आए माले विधायक
बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र के पहले दिन सदन के अंदर से बाहर तक महागठबंधन के विधायकों-विधानपार्षदों ने जोरदार प्रदर्शन और नारेबाजी की। सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विधानसभा पोर्टिको में कांग्रेस-राजद समेत विपक्षी दल के नेताओं ने हाथों में पोस्टर लिए प्रदर्शन किया।
इन पोस्टरों में एनडीए का गुंडाराज, क्राइम कंट्रोल नहीं तो किसान जिम्मेदार, मतदाता पुनरीक्षण बहाना है, मकसद वोटबंदी लाना है जैसे नारे लिखे थे।
पहले दिन भाकपा-माले के विधायक मतदाता पुनरीक्षण के विरोध में काले कपड़े पहन सदन आए। विपक्षी नेताओं ने नहीं चलेगा गुंडाराज, वोटबंदी नहीं चलेगी, नीतीश कुमार कुर्सी छोड़ो, गरीबों-अल्पसंख्यकाें का मताधिकार छीन रही मोदी-नीतीश सरकार जैसे नारे लगाए।
एआईएमआईएम के विधायक अख्तरुल इमाम भी गहन मतदाता पुनरीक्षण के विरोध में पोस्टर थामे दिखाई दिए। इसमें एसआईआर के नाम पर एनआरसी बंद करो जैसे नारे लिखे थे।
नकली दवा मामले में नाम आने को लेकर नगर विकास एवं आवास मंत्री जिवेश कुमार भी विपक्षी नेताओं के निशाने पर रहे। विधायक सतीश दास गले में दवाओं की माला पहने सदन पहुंचे। उनके हाथ में तख्ती भी थी जिसपर जिवेश मिश्रा को बर्खास्त करो का नारा लिखा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।