भाकपा माले के महाधिवेशन में BJP-RSS के खिलाफ तय होगा एजेंडा, भाजपा को केंद्र से हटाने को लेकर बनेगी रणनीति
भाकपा माले की केंद्रीय कमेटी की बैठक सोमवार को राज्य मुख्यालय के रामनरेश राम-चंद्रशेखर स्मृति भवन में हुई। इसमें महाधिवेशन और रैली की तैयारियों पर व्यापक चर्चा हुई। बैठक को माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने संबोधित किया।
राज्य ब्यूरो, पटना : भाकपा माले की केंद्रीय कमेटी की बैठक सोमवार को राज्य मुख्यालय के रामनरेश राम-चंद्रशेखर स्मृति भवन में हुई। इसमें महाधिवेशन और रैली की तैयारियों पर व्यापक चर्चा हुई।
बैठक को माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने संबोधित किया। महाधिवेशन में भाजपा-आरएसएस के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर एक एजेंडा तय होगा और मोदी सरकार को केंद्र की सत्ता से हटाने को लेकर साझा रणनीति भी बनेगी।
15-20 फरवरी तक श्रीकृष्ण मेमोरियल हाल में भाकपा माले के 11वें महाधिवेशन में देश भर से 1700 प्रतिनिधि और 200 पर्यवेक्षक शामिल होंगे।
बैठक में शामिल हुए कई राज्यों के प्रतिनिधि
झारखण्ड से माले विधायक विनोद कुमार सिंह व राज्य सचिव मनोज भक्त, उत्तरप्रदेश से रामजी राय व श्रीराम चौधरी, पश्चिम बंगाल से अभिजीत मजूमदार, असम से रूबल शर्मा, राजस्थान से प्रो.सुधा चौधरी व फूलचंद ढेबा, तमिलनाडु से वी.शंकर आदि शामिल हुए।
वहीं, दिल्ली से राजीव डिमरी व रवि राय, ओडिसा से तिरुपति गोमांगो, पंजाब से सुखदर्शन नत्त तथा राजविंदर सिंह राणा, आंध्र प्रदेश व तेलंगाना से एन मूर्ति, बांगर राव और महिला नेत्री नागमणि, माले पोलित ब्यूरो के वरिष्ठ सदस्य स्वदेश भट्टाचार्य, सचिव कुणाल, धीरेन्द्र झा, अमर, मीना तिवारी मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।