Bihar: ईओयू के विशेष अभियान में पकड़े गए 30 साइबर अपराधी, वांछित अपराधी और गांजा तस्कर दिलीप साव भी गिरफ्तार
Bihar EOU News आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) के निर्देश पर सभी जिलों के एसपी के द्वारा राज्यभर में साइबर अपराधियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। इसमें 10 जिलों से 30 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
राज्य ब्यूरो, पटना: आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) के निर्देश पर सभी जिलों के एसपी के द्वारा राज्यभर में साइबर अपराधियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया। इसमें 10 जिलों से 30 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
इसमें नवादा से सर्वाधिक 17 साइबर अपराधियों को पकड़ा गया है। इसके अलावा वैशाली से तीन, नवगछिया व भागलपुर से दो-दो जबकि मोतिहारी, औरंगाबाद, नालंदा, कैमूर, बेतिया से एक-एक अपराधी को पकड़ा गया है। इनके पास से बड़ी संख्या में मोबाइल, लैपटाप, नकद राशि आदि बरामद की गई है।
19 दलों में 200 पुलिसकर्मी और 50 पदाधिकारी रहे शामिल
ईओयू के अनुसार, एडीजी के निर्देश पर पहली बार इतने बड़े स्तर पर साइबर अपराधियों के द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। इसमें पटना समेत अलग-अलग जिलों में 19 छापेमारी दल का गठन किया गया था।
इसमें लगभग 50 पदाधिकारी और 200 पुलिसकर्मी शामिल थे। विशेष अभियान में पहले से चिह्नित हाटस्पाट में सक्रिय व चिह्नित साइबर अपराधियों की तलाशी में छापेमारी की गई।
पटना से पकड़ा गया गांजा तस्कर दिलीप साव
आर्थिक अपराध इकाई के साथ एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और एसटीएफ के संयुक्त अभियान में पटना के मौजीपुर से वांछित पेशेवर अपराधी व गांजा तस्कर दिलीप साव को गिरफ्तार किया गया है।
ईओयू के अनुसार, दिलीप पर तीन कांड दर्ज हैं। उसके पास से 2017 में 3284 किग्रा, 2906 किग्रा और 420 किग्रा गांजा बरामद किया गया था। पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश में थी। पूरे अभियान की मानिटरिंग ईओयू के एसपी सुशील कुमार के द्वारा की गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।