Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KK Pathak: निरीक्षण में विद्यालयों से 408 शिक्षक मिले गायब, वेतन काटने का आदेश; होगी कड़ी कार्रवाई

    Updated: Tue, 30 Apr 2024 02:03 PM (IST)

    राज्य के सरकारी विद्यालयों में गर्मी की छुट्टी में विशेष कक्षाओं का संचालन हो रहा है। इसमें निरीक्षण के दौरान विशेष कक्षाओं से शिक्षक गैरहाजिर पाए गए हैं। इनका वेतन काटने का आदेश दिया है। बता दें सरकारी विद्यालयों में 15 अप्रैल से ही गर्मी की छुट्टी चल रही है। 15 मई तक चलने वाली गर्मी की छुट्टी में सरकारी स्कूलों में मिशन दक्ष के तहत विशेष कक्षाएं चलेंगी।

    Hero Image
    निरीक्षण में विद्यालयों से 408 शिक्षक मिले गायब, वेतन काटने का आदेश; होगी कड़ी कार्रवाई

    राज्य ब्यूरो, पटना। शिक्षा विभाग के अफसरों के निरीक्षण में कई जिलों में 408 शिक्षक बिना सूचना गैरहाजिर पाए गए हैं। ऐसे शिक्षकों के वेतन काटने और अनुशासनिक कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है।

    सबसे ज्यादा बेगूसराय में 29, नालंदा में 26, कैमूर में 20, मुजफ्फरपुर में 22, पश्चिमी चंपारण में 20, सिवान में 16, मधेपुरा में 15, नवादा में 12 और पटना के 11 गैरहाजिर शिक्षक के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।

    शिक्षा विभाग की मॉनिटरिंग रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य के सरकारी विद्यालयों में गर्मी की छुट्टी में विशेष कक्षाओं का संचालन हो रहा है। इसमें निरीक्षण के दौरान विशेष कक्षाओं से शिक्षक गैरहाजिर पाए गए हैं।

    किस जिले के कितने शिक्षक मिले गैरहाजिर?

    रिपोर्ट के अनुसार अररिया जिले में 13, औरंगाबाद में 12, भोजपुर में 12, बक्सर के 11, पूर्वी चंपारण के 15, गया में 14, गोपालगंज में 12, जमुई में 14, जहानाबाद में 9, खगड़िया के 10, लखीसराय में 11, मधुबनी में 7, मुंगेर में 8, रोहतास में 9, सहरसा में 13, समस्तीपुर के 19, शिवहर के 8, शेखपुरा में आठ, सारण में 9, सीतामढ़ी में 12, वैशाली में 11 गैरहाजिर शिक्षक पाये गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को 32 जिलों के 49 हजार 996 विद्यालयों के निरीक्षण कराये गये थे। जिन स्कूलों में निरीक्षण हुआ, उनमें पहली से बारहवीं कक्षा तक के 23 लाख 87 हजार 772 छात्र-छात्रा उपस्थित पाए गये। मिशन दक्ष की विशेष कक्षा में पहली से आठवीं कक्षा के 58 प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति पायी गयी।

    बता दें कि सरकारी विद्यालयों में 15 अप्रैल से ही गर्मी की छुट्टी चल रही है। 15 मई तक चलने वाली गर्मी की छुट्टी में सरकारी स्कूलों में मिशन दक्ष के तहत विशेष कक्षाएं चलेंगी।

    ये भी पढ़ें- KK Pathak : शिक्षा विभाग की एक और बड़ी कार्रवाई, 7 हेडमास्टर और दो दर्जन से अधिक शिक्षकों का कटा वेतन, ये हुई थी गलती

    ये भी पढ़ें- KK Pathak News: केके पाठक के विभाग का एक और बड़ा फैसला, स्कूलों का प्रदर्शन हुआ कमजोर तो...