Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Bijli Meter : प्रीपेड मीटर को लेकर बड़ा अपडेट! नीतीश सरकार ने सेट किया नया टारगेट

    Updated: Thu, 21 Mar 2024 03:32 PM (IST)

    पटना के ग्रामीण क्षेत्रों में स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाने का काम शुरू हो गया है। पटना के ग्रामीण क्षेत्रों में कुल पांच आपूर्ति प्रमंडल है। 4.33 लाख उपभोक्ताओं के यहां सितंबर 2024 तक मीटर लगाने का लक्ष्य रखकर काम शुरू किया गया है। अबतक 4300 उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट प्री-पेड मीटर लग चुका है। इंटेली स्मार्ट कंपनी को स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाने का काम दिया गया है।

    Hero Image
    Bihar Bijli Meter : प्रीपेड मीटर को लेकर बड़ा अपडेट। (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, पटना। पटना जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाने का कार्य शुरू हो गया। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पांच आपूर्ति प्रमंडल है। यहां 4.33 लाख उपभोक्ताओं के घर सितंबर 2024 तक मीटर लगाने का लक्ष्य रखकर कार्य शुरू किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    4300 उपभोक्ताओं के यहां पूर्व में स्मार्ट प्री-पेड मीटर लग चुका है। इंटेली स्मार्ट कंपनी को स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाने का कार्य दिया गया है।

    कंपनी ग्रामीण आपूर्ति प्रमंडल के नेउरा प्रशाखा के भुसौला से की गई है। जबकि पटना शहरी क्षेत्र (पेसू) में 5.42 लाख से अधिक उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट प्री-पेड मीटर लग गया। पेसू के पूर्वी अंचल में 254986 तथा पश्चिम अंचल के आपूर्ति प्रमंडलों में 287549 स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगा है।

    27 से तीन आपूर्ति प्रमंडलों में लगने लगेगा मीटर

    आपूर्ति प्रमंडल फतुहा, बिहटा और मसौढ़ी में 27 मार्च से स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगना शुरू हो जाएगा। जबकि बाढ़ आपूर्ति प्रमंडल में स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाने का कार्य 15 अप्रैल के बाद शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है।

    बकाया बिल जमा नहीं करने पर चार गावों की कटी बिजली

    रोहतास जिले के परसथुआ में बकाया बिजली बिल नहीं जमा करने के कारण प्रखंड क्षेत्र के सोरठी, करमैनी, हेल्हा, कोहकर गांव की बिजली काट दी गई है।

    बिजली कटने का कारण 90 प्रतिशत से अधिक उपभोक्ताओं द्वारा बिजली बिल का भुगतान नहीं होना बताया जा रहा है। हालांकि विभाग के इस निर्णय से बिजली बिल समय से भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं में रोष है और वे उपभोक्ता फोरम का दरवाजा खटखटाने की बात कह रहे हैं।

    कनीय विद्युत अभियंता राहुल रंजन ने बताया कि एसडीओ प्रीतम कुमार और मेरे द्वारा कई बार अनुरोध करने के बावजूद इन गांवों के लोग बहुत दिनों से बिजली का बिल नहीं जमा किए हैं।

    उन्होंने कहा कि एक-एक गांव पर साढ़े छह लाख से अधिक राशि बिजली बिल के मद में बकाया है। मजबूर होकर उक्त सभी गांव की बिजली काट दी गई है, अगर तत्काल बकाया बिजली बिल लोग जमा कर देंगे, तो पुनः विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

    कनीय अभियंता ने बताया की औसतन 125 से अधिक उपभोक्ताओं को एक-एक गांव में कनेक्शन दिया गया है, जिसमें दो चार को छोड़ दिया जाय तो सभी का बिजली बिल बकाया है।

    यह भी पढ़ें: Bihar News: पटना में गंगा और सोन के साथ इन नदियों के नए घाटों की होगी नीलामी, 10 अप्रैल तक भर सकेंगे निविदा प्रपत्र

    Bihar News: पटना पुलिस का अमानवीय चेहरा! तेज रफ्तार स्कॉर्पियो से छात्रा को रौंदा, व्हीलचेयर पर छोड़ अस्पताल से हुए फरार