Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हर-हर महादेव' है रविकिशन का फेमस डायलॉग, जानिए इसकी वजह

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Tue, 21 Feb 2017 10:00 PM (IST)

    भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार रविकिशन ने रविवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। रविकिशन के बारे में शायद ही लोगों को पता है कि वे भगवान शिव के भक्त हैं।

    'हर-हर महादेव' है रविकिशन का फेमस डायलॉग, जानिए इसकी वजह

    पटना [जेएनएन]। भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार रवि किशन ने रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के समक्ष पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। रविकिशन के बारे में एक बात शायद कम ही लोगों को पता है कि वे भगवान शिव के परम भक्त हैं और वे शिवजी का सोने का लॉकेट हमेशा पहने रहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शायद यही कारण है कि इनके फेमस डायलॉग 'हर हर महादेव' पर भोजपुरी फिल्म बन रही है। इस फिल्म की शूटिंग झारखंड के पतरातू, देवघर समेत देश के कई हिस्सों में हो रही है।

    हर हर महादेव रविकिशन का फेमस डायलॉग है। रवि बिग बॉस में रहने के दौरान भी इस डायलॉग को बार-बार बोलते थे। रवि किशन ने बताया कि इस फिल्म का नाम मेरे डायलॉग पर ही रखा गया है। हमेशा मेरे मुंह से ये डायलॉग निकल जाता है। मैं पूजा भी खूब करता हूं।

    यह भी पढ़ें: सनसनीखेज खुलासा : ISI के पैसे से नेपाल में बन रहीं भोजपुरी फिल्में

    बनाएंगे भोजपुरी की सबसे बोल्ड फिल्म वांटेड मेहरारू

    रवि किशन ने बताया कि बहुत जल्द अपने प्रोडक्शन हाउस की फिल्म वांटेड मेहरारू बनाने वाले है। इसकी शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है। फिल्म के बारे में बताया कि फिल्म की कहानी एक ऐसे युवक की है जिसकी इच्छा है कि उसकी जल्द शादी हो जाए। शादी होने के बाद उसके जीवन में सबकुछ ठीक हो जाएगा। लेकिन शादी होने के बाद सब उलटा हो जाता है। बदमाश बीबी मिल जाती है। जो युवक का जीना मुश्किल कर देती है।

    यह भी पढ़ें: भोजपुरी फिल्मों की हॉट एक्ट्रेसेज, इनके बारे में जानकर चौंक जाएंगे आप

    दो हिन्दी फिल्मों की भी हो रही शूटिंग

    रवि किशन फरहान अख्तर और अनुराग कश्यप के साथ दो अलग अलग फिल्मों की शूटिंग में भी व्यस्त हैं। मुंबई के फिल्म सिटी में फरहान अख्तर की फिल्म लखनऊ सेन्ट्रल की शूटिंग कर रहे हैं। दूसरी फिल्म बरेली में लगाए गए भव्य सेट पर वे अनुराग कश्यप की मुक्काबाज की शूटिंग कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: सीएम नीतीश ने कहा- फिल्मों के मामले में थोड़ा कमजोर हूं