'हर-हर महादेव' है रविकिशन का फेमस डायलॉग, जानिए इसकी वजह
भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार रविकिशन ने रविवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। रविकिशन के बारे में शायद ही लोगों को पता है कि वे भगवान शिव के भक्त हैं।
पटना [जेएनएन]। भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार रवि किशन ने रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के समक्ष पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। रविकिशन के बारे में एक बात शायद कम ही लोगों को पता है कि वे भगवान शिव के परम भक्त हैं और वे शिवजी का सोने का लॉकेट हमेशा पहने रहते हैं।
शायद यही कारण है कि इनके फेमस डायलॉग 'हर हर महादेव' पर भोजपुरी फिल्म बन रही है। इस फिल्म की शूटिंग झारखंड के पतरातू, देवघर समेत देश के कई हिस्सों में हो रही है।
हर हर महादेव रविकिशन का फेमस डायलॉग है। रवि बिग बॉस में रहने के दौरान भी इस डायलॉग को बार-बार बोलते थे। रवि किशन ने बताया कि इस फिल्म का नाम मेरे डायलॉग पर ही रखा गया है। हमेशा मेरे मुंह से ये डायलॉग निकल जाता है। मैं पूजा भी खूब करता हूं।
यह भी पढ़ें: सनसनीखेज खुलासा : ISI के पैसे से नेपाल में बन रहीं भोजपुरी फिल्में
बनाएंगे भोजपुरी की सबसे बोल्ड फिल्म वांटेड मेहरारू
रवि किशन ने बताया कि बहुत जल्द अपने प्रोडक्शन हाउस की फिल्म वांटेड मेहरारू बनाने वाले है। इसकी शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है। फिल्म के बारे में बताया कि फिल्म की कहानी एक ऐसे युवक की है जिसकी इच्छा है कि उसकी जल्द शादी हो जाए। शादी होने के बाद उसके जीवन में सबकुछ ठीक हो जाएगा। लेकिन शादी होने के बाद सब उलटा हो जाता है। बदमाश बीबी मिल जाती है। जो युवक का जीना मुश्किल कर देती है।
यह भी पढ़ें: भोजपुरी फिल्मों की हॉट एक्ट्रेसेज, इनके बारे में जानकर चौंक जाएंगे आप
दो हिन्दी फिल्मों की भी हो रही शूटिंग
रवि किशन फरहान अख्तर और अनुराग कश्यप के साथ दो अलग अलग फिल्मों की शूटिंग में भी व्यस्त हैं। मुंबई के फिल्म सिटी में फरहान अख्तर की फिल्म लखनऊ सेन्ट्रल की शूटिंग कर रहे हैं। दूसरी फिल्म बरेली में लगाए गए भव्य सेट पर वे अनुराग कश्यप की मुक्काबाज की शूटिंग कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।