Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिनेश लाल यादव, जानिए कैसे बना 'निरहुआ द स्टार अॉफ भोजपुरी'

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Thu, 08 Jun 2017 11:26 PM (IST)

    भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के घर में कभी साइकिल तक नहीं थी और आज वहीं वो एक फिल्म के लिए 40-50 लाख रुपये लेते हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    दिनेश लाल यादव, जानिए कैसे बना 'निरहुआ द स्टार अॉफ भोजपुरी'

     पटना [जेएनएन]। भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' की दो फिल्में 'निरहुआ चलल ससुराल-3' और 'निरहुआ चलल अमेरिका' का मुहूर्त बुधवार को मुंबई में किया गया। आज भोजपुरी के स्टार कहे जाने वाले निरहुआ की लाइफ काफी स्ट्रगल वाली रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कभी उनके घर में एक साइकिल तक नहीं थी और अब भोजपुरी के स्टार बन जाने के बाद वे एक फिल्म के 40 से 50 लाख रुपए बतौर फीस लेते हैं और आज निरहुआ की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई है कि उनके नाम से ही फिल्मों के नाम तय किए जा रहे हैं।

    निरहुआ नाम से बनीं कई फिल्में और अब सिक्वल

    दिनेश लाल यादव निरहुआ ही एक एेसे एक्टर हैं कि उनके नाम से भोजपुरी में कई फिल्में बनीं और अब उनका सिक्वल बन रहा है। निरहुआ हिंदुस्तानी, निरहुआ रिक्शावाला,  निरहुआ सटल रहे, निरहुआ चलल ससुराल और अब निरहुआ चलल अमेरिका....

    पिता की मासिक अामदनी थी 3500 रुपए 

    दिनेश गाजीपुर के टंडवा गांव के रहने वाले हैं। जब वे छोटे थे तब उनके घर की माली हालत ठीक नहीं थी। एक वक्त ऐसा भी था जब उनके पिता की मासिक आमदनी महज 3500 रुपए होती थी और इसी में सात लोगों का परिवार चलता था। 

    घर चलाने के लिए और पैसे चाहिए थे इसीलिए उनके पिता अपने दाेनों बेटों को लेकर कोलकाता चले गए। इस दौरान उन्होंने पत्नी और तीन बेटियों को गांव में ही छोड़ दिया था। कोलकाता में निरहुआ ने काफी संघर्ष किया।वे एक झोपड़पट्टी में अपने पिता और भाई के साथ रहे। इस दौरान उनके पिता मजदूरी कर 3500 रुपए कमाते थे। 

    पिता चाहते थे नौकरी करे, गायकी में लगता था दिनेश का मन

    कोलकाता से दिनेश ने अपनी शुरुआती पढ़ाई की।1997 में वे लोग वापस अपने गांव लौट आए। इसके बाद दिनेश ने गाजीपुर के मलिकपुरा कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई पूरी की। उनके पिता चाहते थे कि उनका बेटा पढ़-लिखकर कोई अच्‍छी-सी नौकरी करे, लेकिन दिनेश को कुछ और ही पसंद था। दिनेश अपने चचेरे भाई बिरहा गायक विजय लाल यादव से काफी इम्प्रैस हुए और उन्‍हीं की तर्ज पर सिंगिंग की फील्ड में कदम बढ़ाया।

    2003 में 'निरहुआ सटल रहे' एलबम ने बदल दी जिंदगी

    दिनेश के छोटे भाई प्रवेश लाल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि भैया ने बहुत स्ट्रगल किया है। घर में साइकिल तक नहीं थी। कहीं आने-जाने के लिए पैदल ही सफर तय करना पड़ता था। साल 2003 में दिनेश लाल यादव का म्यूजिक एलबम 'निरहुआ सटल रहे' सुपरहिट हुआ था। इसी से वे स्टार बन गए थे।

    एलबम से मिली पहचान, बन गए सुपर स्टार

    इससे पहले 2001 में उनके दो म्यूजिक एल्बम 'बुढ़वा में दम बा' और 'मलाई खाए बुढ़वा' रिलीज हुए थे। इसकी बदौलत उन्हें पहचान मिल गई थी। धीरे-धीरे वे भोजपुरी फिल्मों के स्टार बन गए। इसके बाद उन्हें फिल्मों में मौका मिला। दिनेश के भाई प्रवेश भी भोजपुरी फिल्मों में काम करते हैं।

    यह भी पढ़ें: ये हैं आइटम क्वीन 'भोजपुरी की हेलन' , इनकी कातिल अदा के लाखों हैं दीवाने

    गाने से की शुरुआत, किस्मत से बन गए स्टार

    साल 2005 में दिनेश मुंबई चले गए। एक फिल्म डायरेक्टर के कहने पर उन्होंने फिल्म 'चलत मुसाफिर..' में दो गाने गाए और फिर इत्तेफाक हुआ कि एक्टिंग भी की। इस फिल्म में उन्होंने छैला बिहारी के दोस्त का किरदार निभाया और फिल्म हिट रही। इसके बाद ही उनके पास सर्पोटिंग एक्टर के रोल ऑफर हाेने लगे, लेकिन उनके मन में हीरो बनने की चाह थी। इसी चाह और उनकी इमानदारी से की गई मेहनत ने आज निरहुआ को स्टार बना दिया।

    यह भी पढ़ें: इस 'आतंकवादी' को मिला 'दादासाहेब फाल्के अकादमी अवार्ड', जानिए