Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Akshara Singh: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह से रंगदारी मांगने के मामले में बरमेश्वर मुखिया का पोता गिरफ्तार

    भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह से रंगदारी मांगने के मामले में दानापुर पुलिस ने बरमेश्वर मुखिया के पोते कुंदन कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है। अक्षरा को जिस नंबर से कॉल आया था वह कुंदन के नाम पर रजिस्टर्ड है। हालांकि अब तक रंगदारी मांगे जाने के साक्ष्य नहीं मिले हैं। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

    By Ashish Shukla Edited By: Divya Agnihotri Updated: Thu, 14 Nov 2024 08:11 AM (IST)
    Hero Image
    अक्षरा सिंह से रंगदारी मांगने के मामले में एक युवक गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, पटना: भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री अक्षरा सिंह (Akshara Singh) को फोन पर धमकी देने और रंगदारी मांगने के मामले दानापुर थाने में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस ने इस मामले में फोन करने वाले युवक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। हालांकि, रंगदारी मामले में युवक की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षरा सिंह को फोन करने वाला गिरफ्तार

    भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह को फोन करने वाले की पहचान भोजपुर जिले के कतिरा निवासी कुंदन कुमार सिंह के रूप में हुई। बुधवार को पुलिस ने कुंदन को पूछताछ के लिए बुलाया था। इस दौरान कुंदन के मुंह से शराब की गंध आ रही थी, जिसके बाद पुलिस ने कुंदन को शराब मामले में गिरफ्तार कर लिया है।

    बरमेश्वर मुखिया के पोते ने किया कॉल

    बताया जा रहा है अक्षरा सिंह को कॉल करने के मामले में पुलिस ने जिस युवक को गिरफ्तार किया है वो स्वर्गीय बरमेश्वर मुखिया का पोता है। पुलिस के अनुसार, कुंदन के खिलाफ पूर्व में भी दो मामले दर्ज हैं। फिलहाल रंगदारी मामले में उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस की जांच में भी रंगदारी मांगने का साक्ष्य नहीं मिला है।

    रंगदारी का साक्ष्य नहीं

    सडीपीओ दानापुर-1 भानु प्रताप सिंह ने बताया कि जिस नंबर से कॉल आया था वह कुंदन कुमार सिंह पुत्र सत्येंद्र कुमार सिंह के नाम से रजिस्टर्ड है। जांच में पता चला कि इनके द्वारा कॉल किया है, लेकिन रंगदारी की मांग किए जाने का कोई साक्ष्य नहीं मिला है। इस मामले में उन्हें डिटेन किया गया है। फिलहाल उन्हें शराब पीने के मामले में पकड़ा गया है। आगे की पूछताछ के बाद ही और ज्यादा जानकारी सामने आ सकेगी। 

    अक्षरा सिंह ने दर्ज कराई शिकायत

    अभिनेत्री अक्षरा सिंह द्वारा मंगलवार को दानापुर थाने में आवेदन देकर 11 नवंबर की देर रात करीब 12:20 व 12:21 पर दो अलग-अलग मोबाइल नंबर से कॉल कर गाली गलौज, 50 लाख रुपये रंगदारी और रंगदारी नहीं देने पर धमकी देने की शिकायत की गई थी।

    भोजपुरी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री हैं अक्षरा सिंह

    अक्षरा सिंह भोजपुरी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 'सत्यमेव जयते' फिल्म से की थी,इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक कई हिट फिल्में की। फिल्मों के साथ ही वो अपनी गायकी के लिए भी काफी फेमस हैं।

    ये भी पढ़ें

    Akshara Singh: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, मांगे 50 लाख रुपये

    Akshara Singh: फेमस भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह की मुश्किलें बढ़ी, अदालत ने जारी किया गैर जमानती वारंट