Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Akshara Singh: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, मांगे 50 लाख रुपये

    भोजपुरी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री अक्षरा सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है। साथ ही उनसे 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। इस मामले में अक्षरा सिंह ने दानापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि शीघ्र ही कॉल करने वाले का पता कर लिया जाएगा।

    By Brij Bihari Mishra Edited By: Rajat Mourya Updated: Tue, 12 Nov 2024 10:06 PM (IST)
    Hero Image
    भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को मिली जान से मारने की धमकी (फाइल फोटो)

    संवाद सहयोगी, दानापुर (पटना)। भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री अक्षरा सिंह (Akshara Singh) के मोबाइल पर काल कर गाली-गलौज करने और 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में थाना क्षेत्र के विजय सिंह यादव पथ निवासी अभिनेत्री अक्षरा ने दानापुर थाने में लिखित शिकायत की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस दिए गए मोबाइल नंबर की छानबीन में जुट गई है। थाने में दिए आवेदन में भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने उल्लेख किया है कि 11 नवंबर की देर रात लगभग 12:20 व 12:21 पर दो अलग-अलग नंबर से कॉल आई। रिसीव करते ही उधर से गाली गलौज की गई।

    'रंगदारी नहीं दी तो हत्या कर देंगे'

    इसके बाद कॉल करने वाले ने धमकाया कि अगर दो दिन में 50 लाख रुपये रंगदारी नहीं दी तो हत्या कर दी जाएगी।

    थाना अध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने आवेदन देकर रंगदारी व हत्या की धमकी की शिकायत की है। मामले की छानबीन की जा रही है। शीघ्र ही कॉल करने वाले का पता कर लिया जाएगा।

    कौन हैं अक्षरा सिंह?

    अक्षरा सिंह ने रवि किशन के साथ फिल्म 'सत्यमेव जयते' से डेब्यू किया था। उन्होंने 'सत्या', 'तबादला', 'मां तुझे सलाम' जैसी कई हिट फिल्मों में भी काम किया है और कई सुपरहिट गाने गाए हैं। बता दें कि अक्षरा अपने अद्भुत अभिनय और गायन कौशल के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध हैं। अक्षरा सिंह रिएयलिटी शो 'बिग बॉस' का भी हिस्सा रह चुकी हैं।

    पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को भी मिल चुकी है धमकी

    बीते दिनों पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिली थी। दरअसल, बॉलीवुड एक्टर सलमान खान कथित रूप से लॉरेंस गैंग के निशाने पर हैं। वहीं, पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि वह सलमान खान के साथ हैं और उनसे बातचीत भी की है।

    इसी के बाद, पप्पू यादव को लॉरेंस गैंग के गुर्गे ने फोन पर धमकी दी। पप्पू यादव के पीए को भी वॉट्सएप पर धमकी मिल चुकी है। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। पप्पू यादव ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से जेड श्रेणी की सुरक्षा की मांग भी की है।

    ये भी पढ़ें- Akshara Singh: फेमस भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह की मुश्किलें बढ़ी, अदालत ने जारी किया गैर जमानती वारंट

    ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव में लगा ग्लैमर का तड़का, भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और मोनालिसा ने कानपुर में किया रोड शो