Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bharat Bandh in Bihar: भारत बंद के दौरान खुले रहे बैंक पर नहीं पहुंचे ग्राहक, प्रभावित रहा बैंकिंग कामकाज

    Bharat Bandh in Bihar Farmers Protest किसानों के भारत बंद के दौरान बैंक तो खुले लेकिन ग्राहक कम ही आए। कई जगह सर्वर भी ठप हो गए। इन कारणों से बैंकिंग कामकाज प्रभावित हुआ। बाजारों में भी ग्राहक कम ही आए।

    By Amit AlokEdited By: Updated: Tue, 08 Dec 2020 04:45 PM (IST)
    Hero Image
    भारत बंद के दौरान पटना में आंदोलन का नजारा। तस्‍वीर: जागरण।

    पटना, जागरण टीम। Bharat Bandh in Bihar Farmers Protest केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन के तहत मंगलवार को भारत बंद (Bhart Bandh) को विपक्षी दलों (Opposition Parties) का समर्थन प्राप्‍त रहा। इसे विभिन्‍न ट्रेड यूनियनों (Trade Unions) का भी समर्थन मिला। बंद के दौरान व्‍यावसायिक गतिविधियां (Business Activities) प्रभावित रहीं। हालांकि, संस्‍थान बंद नहीं रहे। विभिन्‍न बैंक खुले रहे, लेकिन ग्राहकों की कमी यश सर्वर बंद हो जाने के कारण काम प्रभावित हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंक खुले पर प्रभावित हुआ काम

    बैंकों में भारत बंद का कोई असर नहीं दिखा। बैंक खुले और सामान्य दिनों की काम चला। भारतीय स्टेट बैंक आफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव अजीत मिश्रा के अनुसार बैंक की शाखाएं खुलीं और सामान्य दिनों की तरह काम भी हुआ। बिहार प्रोविंसियल बैंक इम्पलाईज एसोसिएशन के उप महासचिव संजय तिवारी ने भी कहा कि सभी बैंक खुले रहे। हालांकि, उन्‍होंने ग्राहकों की उपस्थिति कम होने की बात स्‍वीकर की। कई बैंक शाखाओं में सर्वर बंद होने के कारण काम प्रभावित हुआ।

    बाजार खुले लेकिन कम आए ग्राहक

    किसानों के भारत बंद का असर बाजार पर पड़ा, लेकिन कई जगह बाजार खुले रहे। हालांकि, ग्राहकों का टोटा रहा। खेतान मार्केट दुकानदार संघ के महासचिव रंजीत सिंह ने बताया कि बंद के दौरान मार्केट खुला रहा, लेकिन ग्राहक अन्‍य दिनों की तुलना में 10 फीसद भी नहीं रहे। चांदनी चौक मार्केट के पूर्व अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल के अनुसार आज ग्राहकों की संख्या 10 से 15 फीसद ही रही। न्यू मार्केट दुकानदार कल्याण समिति के राजेश जैन भी कहते हैं कि बंद के दौरान ग्राहकों की संख्या बहुत कम रही।

    सड़क और रेल यातायात पर असर

    बंद के दौरान आंदोलनकारियों का फोकस सड़क और रेल यातायात पर मार्ग को अवरुद्ध करने पर रहा। यह सिलसिला सुबह से शुरू भी हो चुका था। इससे यात्रा में परेशानी हुई। खासकर लंबी दूरी की बसें नहीं चल सकीं। जगह-जगह ट्रेनें भी रोकी गईं।

    यह भी पढ़ें: Bharat Bandh in Bihar: बिहार में कल के भारत बंद को लेकर विपक्ष एकजुट, आपात सेवाओं को रखा मुक्‍त