Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    54 लाख के जेवर...घर में लग्जरी सामान, बेउर काराधीक्षक ने कहां-कहां खपाई काली कमाई? डायरी से भी खुले कई राज

    Bihar News बिहार के बेउर जेल के अधीक्षक विधु कुमार पर आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने छापा मारा है। उनके पास से करोड़ों की अवैध संपत्ति मिली है। विधु कुमार पर आरोप है कि वह जेल में बंद कैदियों का शोषण कर उनसे पैसे वसूलते थे। उनकी काली कमाई में परिवार के कई सदस्य और विश्वसनीय कक्षपाल भी शामिल थे।

    By Sunil Raj Edited By: Mukul Kumar Updated: Sun, 05 Jan 2025 07:41 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    राज्य ब्यूरो, पटना। आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) के हत्थे चढ़े पटना के बेउर आदर्श केंद्रीय काराधीक्षक विधु कुमार ने अपने पद का दुरुपयोग कर अकूत अवैध संपत्ति अर्जित की जो वैध स्रोत से हुई आय से 146 प्रतिशत अधिक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधु कुमार पर आरोप है कि ये जेल में बंद कैदियों का शोषण और मानसिक उत्पीडऩ कर उनसे पैसों की उगाही करते थे। उनकी काली कमाई में परिवार के कई सदस्यों के साथ ही विश्वसनीय कक्षपाल प्रफुल्ल कुमार भी शामिल थे।

    अपनी अवैध कमाई से 54 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात एवं बर्तन खरीदे थे। चार लाख रुपये चांदी के बर्तन खरीदने में भी काली कमाई का इस्तेमाल किया था। इनके यहां छापामारी के दौरान जमीन खरीद की छह डीड भी बरामद की गई है।

    मां-पिता, पत्नी व स्वयं के नाम पर खरीदी कई संपत्तियां

    बेउर काराधीक्षक के ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई ने शनिवार को छापा मारा था। पटना के सरकारी आवास के साथ ही इनके बेउर स्थित कार्यालय कक्ष, शगुना स्थित घर, बिशनपुरा बिहटा स्थित घर, आरा गार्डन रेसीडेंसी स्थित किराये के फ्लैट के साथ ही कक्षपाल प्रफुल्ल कुमार के घर, मोतिहारी में नीरज कुमार सिंह के घर और इनके सीए कमल मशकरा के कार्यालय में ईओयू की टीमों ने एक साथ छापा मारा था।

    जिसमें यह जानकारी सामने आई कि विधु कुमार ने वैध आय के स्रोतों से कहीं अधिक संपत्ति अर्जित करते हुए पटना, मोतिहारी एवं अन्य स्थानों पर मां, पिता और पत्नी एवं अपने नाम पर कई अचल संपत्तियां खरीदी थी।

    काले धर को सफेद करने के लिए बनाई कई शैल कंपनियां

    ये मनी लॉन्डरिंग कर यह अपने काले धन को सफेद भी बना रहे थे। इसके लिए उन्होंने मां और पत्नी के नाम पर कई शैल कंपनियां भी बनाई थी। मनी लॉन्डरिंग के इस काम में नजदीकी मित्र नीरज और इनके चार्टर्ड एकाउंटेंट कमल मशकरा की अहम भूमिका पाई गई।

    ईओयू की टीम ने बेउर जेल स्थिति इनके कार्यालय कक्ष से मां विंध्यवासनी ट्रेडिंग, छतौनी, मोतिहारी का बैंक स्टेटमेंट, उषा इंडस्ट्रीज बसवरिया, मोतिहारी का ब्लैंक बैंक एनवायस, विधु कुमार पर पूर्व में लगे आरोपों से संबंधित तीन आवेदन पत्र जिसमें विधु कुमार के अवैध धनार्जन का आरोप है।

    एक सिम कार्ड, एक पेन ड्राइव बरामद किया गया। मोतिहारी में नीरज कुमार के घर से टैक्स एनवायस के साथ 13 महंगी एसयूवी गाडिय़ां जबकि कमला मशकरा के ठिकानों से बैंक खातों के स्टेटमेंट और शैलजा देवी एवं गोपाल शरण के नाम जमीन क्रय से जुड़ी पांच डीड की छाया प्रति बरामद की गई है।

    रजिस्टर में लिखते थे कैदियों से वसूली का हिसाब-किताब

    विधु कुमार के सरकारी आवास से 54 लाख रुपये मूल्य के सोना-चांदी के जेवर एवं बर्तन खरीद से संबंधित रसीद, बेउर जेल के कैदियों से वसूली राशि के हिसाब-किताब वाला रजिस्टर, एक स्कॉर्पियो, एक पेन ड्राइव व एक मोबाइल बरामद किया गया। 

    बिहटा स्थित घर से जमीन खरीद से संबंधित छह डीड और आरा गार्डन स्थित फ्लैट से लाखों रुपये का फ्रिज, टीवी एवं अन्य घरेलू सामान मिले हैं। 

    कक्षपल प्रफुल्ल कुमार के ठिकाने से प्रफुल्ल कुमार, विधु कुमार, आर्ची कुमारी, शैलजा देवी, गोपाल शरण सिंह, स्नेहा भारद्वाज के नाम से संचालित विभिन्न बैंकों में खोले गए खातों की पासबुक मिले हैं।

    इसके अलावा, यहां क्रेडिट कार्ड, कई एयर टिकट, उषा इंडस्ट्रीज का बिना इस्तेमाल किया टैक्स एनवायस, चार रजिस्टर जिसमें मार्च 2024-अप्रैल 2024 की आय के हिसाब-किताब हैं।

    आठ मोबाइल फोन, एक पेन ड्राइव, लाखों रुपये के टीवी एवं एसी व अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण भी बरामद किए गए हैं।

    काली स्पायरल डायरी में करोड़ों के अवैध लेन-देन का हिसाब

    ईयूओ को अपनी छापामारी में कक्षपाल प्रफुल्ल कुमार के ठिकाने से एक काली स्पायरल डायरी बरामद हुई है। जिसमें 172 पेज में 2023 में जेल में बंद कैदियों से प्राप्त की गई अवैध राशि के साथ नीरज कुमार सिंह का नाम शामिल है। जिन्हें लाखों रुपये दिए जाने का उल्लेख है। इस डायरी में करोड़ों की राशि का अवैध लेन-देन का हिसाब भी अंकित है।

    यह भी पढ़ें-

    बेउर जेल अधीक्षक के मौसेरे भाई के घर पर भी EOU ने मारा छापा, डेढ़ किलो चांदी और कैश जब्त

    बेउर जेल अधीक्षक के ठिकानों पर EOU की ताबड़तोड़ छापामारी, इस मामले में हुआ एक्शन