Bihar Politics: चुनाव से पहले मांझी ने CM नीतीश के सामने रख दिया नया प्रस्ताव, खुलकर बताई आगे की प्लानिंग
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) ने दिल्ली की तर्ज पर बिहार के लोगों के लिए 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का प्रस्ताव दिया है जो कि एक महत्वपूर्ण कदम हो सकता है। इसके अलावा पार्टी ने बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर की दीक्षाभूमि (नागपुर) में विशाल प्रतिमा की स्थापना करने का प्रस्ताव भी रखा है जो कि उनकी विरासत को सम्मानित करने का एक तरीका हो सकता है।

राज्य ब्यूरो, पटना। हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) ने दिल्ली की तर्ज पर बिहार के लोगों के लिए भी 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का प्रस्ताव दिया है। इसके अलावा बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर की दीक्षाभूमि (नागपुर) में विशाल प्रतिमा की स्थापना करने का प्रस्ताव भी रखा गया।
इसको लेकर हम का प्रतिनिधिमंडल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मिलेगा और ज्ञापन सौंपेगा। सोमवार को नई दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ऐसे नौ प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई।
मांझी और अन्य नेताओं ने क्या क्या कहा?
- बैठक में पार्टी के संस्थापक और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि पार्टी आगामी चुनाव एनडीए के नेतृत्व में लड़ेगी। हम (से) अब बिहार की पार्टी नहीं रही, देश स्तर की पार्टी हो गई है।
- राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार सरकार के लघु जल संसाधन मंत्री डॉ. संतोष सुमन ने कहा कि देश के करीब सभी राज्यों के लोग पार्टी से लगातार जुड़ रहे हैं।
- पार्टी आगामी चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पीएम मोदी के नेतृत्व में लड़ेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की दिल्ली यूनिट से मिलने के बाद पार्टी दिल्ली चुनाव लड़ने का निर्णय लेगी।
रखे गए यह प्रस्ताव
पार्टी के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम सुंदर शरण ने बताया कि बैठक में बिहार प्रदेश में माता सबरी सम्मान योजना लागू कर सभी वर्गों के बेटियों को लाभ देने, पेंशन राशि दो हजार करने, लड़कियों की सामान्य एवं व्यावसायिक शिक्षा मुफ्त करने, जीविका, आशा दीदी की सेवा सरकारी करने करने का प्रस्ताव पास किया है।
इसके अलावा, पार्टी ने मध्यम वर्ग के लिए सस्ती स्वास्थ्य बीमा लाने और नई दिल्ली की सड़कों का नाम बदलकर महापुरुषों के नाम पर रखने का प्रस्ताव पास किया गया।
बैठक को बिहार के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार, विधायक ज्योति मांझी और प्रफुल्ल मांझी ने भी संबोधित किया।
प्रदेश जदयू कार्यालय में नाम सिर्फ नीतीश कुमार का हो पोस्टर लगा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार से प्रगति यात्रा पर हैं। इस बीच जदयू ने प्रदेश कार्यालय में उनके नाम पर एक पोस्टर लगाया गया है जिस पर लिखा है-जब बात बिहार की हो, नाम सिर्फ नीतीश कुमार का हो।
इस पोस्टर के बहाने निशाने पर कौन है, किस संदर्भ में यह नारा दिया गया है, इस पर राजनीतिक गलियारों में कई कयास लगाये जा रहे हैं और चर्चा भी शुरू हो गई है। जदयू के इस पोस्टर को इंटरनेट मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।