Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरा में जैन कालेज केंद्र की परीक्षा रद, डीएम पहुंचे तो नकल कर रहे थे छात्र, 80 परीक्षार्थी निष्‍कासित

    By Vyas ChandraEdited By:
    Updated: Fri, 15 Jul 2022 10:46 PM (IST)

    आरा के जैन कालेज केंद्र पर चल रही बीएड की परीक्षा के दौरान खुलेआम कदाचार हो रहा था। इसकी सूचना मिलने पर डीएम ने अफसरों के साथ छापेमारी की। वहां 50 से ज्‍यादा मोबाइल और चिट-पुर्जे बरामद किए गए हैं। केंद्र की परीक्षा रद कर दी गई।

    Hero Image
    जब्‍त मोबाइल और चिट पुर्जा को लेकर कार्रवाई का निर्देश देते डीएम राजकुमार। जागरण

    जागरण संवाददाता, आरा : आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा शहर के एचडी जैन कालेज केंद्र की शुक्रवार की परीक्षा रद कर दी गई है। साथ ही जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित कर दी गई है। दरअसल, बीएड पार्ट-टू की परीक्षा में सेंटक मैनेज किए जाने की सूचना पर पहुंचे जिलाधिकारी राज कुमार ने 80 छात्र-छात्राओं को खुलेआम गाइड, नोट््स और मोबाइल से चोरी करते पकड़े थे। परीक्षा कक्ष में 40 से स्मार्ट फोन और अन्य से चिट - पुर्जे बरामद किए थे। 62 छात्राओं और 18 छात्रों को परीक्षा से निष्कासित कर दिए थे। डीएम ने एचडी जैन कालेज परीक्षा केंद्र को रद करने की अनुशंसा भी की थी। इसके बाद आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डा. एसपी सिंह ने बताया कि जैन कालेज केंद्र की शुक्रवार की परीक्षा रद कर दी गई है। तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया है। रजिस्ट्रार व परीक्षा नियंत्रक शनिवार को केंद्र का निरीक्षण करेंगे। परीक्षा केंद्र बदलने की भी कवायद शुरू कर दी गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परीक्षा केंद्र पर आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय से संबद्ध ट्राइडेंट बीएड कालेज, मां आरण्य देवी बीएड कालेज और तपेश्वर सिंह टीचर्स ट्रेनिंग कालेज के पार्ट-टू की परीक्षा आठ जुलाई से चल रही है, जो 16 जुलाई तक होनी है। परीक्षा में 297 परीक्षार्थी शामिल थे। पूर्वाह्न 11 बजे से परीक्षा शुरू होने के एक घंटे बाद डीएम अधिकारियों के साथ छापेमारी करने पहुंचे। तीन कमरों में चल रही परीक्षा में बारी-बारी से सभी की जांच की गई। परीक्षार्थियों से 40 स्मार्ट मोबाइल और अन्य के पास पासपोर्ट, चीट, पुर्जे बरामद हुए। जिलाधिकारी ने राज्य मुख्यालय को एचडी जैन कालेज की परीक्षा रद्द करने की अनुशंसा की है। उन्होंने बताया कि दो दिन पूर्व एचडी जैन कालेज परीक्षा केंद्र को मैनेज करने की सूचना मिली थी। 

    जैन कालेज व एसबी प्लस टू उच्च विद्यालय में चल रही परीक्षा

    आर्यभट्ट नालेज विश्वविद्यालय की परीक्षा आरा में जैन कालेज व एसबी प्लस टू उच्च विद्यालय में चल रही है। इसके अलावा शहर में सात केंद्रों पर ओपेन स्कूलिंग की भी परीक्षा चल रही है। छापेमारी के दौरान डीटीओ चितरंजन प्रसाद, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी मंजूषा चंद्रा, डीआरडीए के डायरेक्टर सुनिल कुमार पांडेय, एसडीओ लाल ज्योति नाथ शाहदेव समेत आधा दर्जन से ज्यादा अफसर मौजूद थे।