Bihar Election 2025: मतदाता सूची संशोधन की तारीख बढ़ी, चुनाव आयोग ने वेरिफिकेशन के लिए अपनाया अनोखा तरीका
पटना में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान 2025 के तहत मतगणना प्रपत्र भरने की अंतिम तिथि 26 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। शहरी क्षेत्रों में कम भागीदारी को देखते हुए जागरूकता रथ रवाना किए गए हैं जो लोगों को मौके पर ही प्रपत्र भरने में मदद करेंगे। निर्वाचन विभाग ने मतदाताओं से अंतिम तिथि से पहले प्रपत्र भरने की अपील की है।

जागरण संवाददाता, पटना। मतदाता सूची विशेष सघन पुनरीक्षण अभियान 2025 के तहत मतगणना प्रपत्र भरने की अंतिम तिथि एक दिन बढ़ा दी गई है। यानी अब लोग 26 जुलाई तक इसे भर सकेंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में शहरी क्षेत्रों में अपेक्षाकृत कम भागीदारी को देखते हुए यह निर्देश दिया है।
साथ ही आम जनता को जागरूक करने के लिए जागरूकता रथ रवाना किए गए हैं। जिला प्रशासन ने दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब और फुलवारी विधानसभा क्षेत्रों के लिए नंबर जारी किए हैं। मतदाता इन नंबरों पर किसी भी तरह की जानकारी, सुझाव दे सकते हैं।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने बताया कि प्राप्त जानकारी या सुझाव पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
निर्वाचन आयोग इस प्रक्रिया में शहरी मतदाताओं को सक्रिय करने के लिए विशेष प्रयास कर रहा है ताकि कोई भी पात्र मतदाता मतगणना प्रपत्र भरने से वंचित न रहे।
इसी क्रम में मंगलवार को राजधानी पटना के शहरी क्षेत्रों में जन जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मोबाइल जागरूकता रथ रवाना किए गए। इन रथों में मतदाताओं को मतगणना प्रपत्र की जानकारी देने के साथ-साथ, मतगणना प्रपत्र भी उपलब्ध कराए गए हैं ताकि लोग उन्हें मौके पर ही भर सकें।
जागरूकता रथों को निर्वाचन विभाग के अपर सचिव माधव कुमार सिंह और संयुक्त सचिव मिथिलेश कुमार साहू ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
निर्वाचन विभाग ने आम मतदाताओं से अपील की है कि वे 26 जुलाई की अंतिम तिथि से पहले मतगणना प्रपत्र भर दें और किसी भी प्रकार की जानकारी या सहायता की आवश्यकता हो तो 1950 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें।
इन नंबरों पर शिकायत कर सकते हैं पटना निवासी
- - 0612-2999723
- - 0612-2999724
- - 0612-2999725
- - 0612-2999739
- - 0612-2999740
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।