Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना में खतरे से खाली नहीं ऑटो का सफर, महिला इंस्पेक्टर हुई शिकार; इस तरह घटना को अंजाम दे रहा ये गैंग

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 11:32 AM (IST)

    पटना में ऑटो गैंग का आतंक जारी है। गांधी मैदान थाना क्षेत्र में ऑटो सवार बदमाशों ने एक महिला इंस्पेक्टर के गले से डेढ़ लाख का मंगलसूत्र उड़ा दिया। ऑटो पंचर होने का बहाना बनाकर फ्लाईओवर पर उन्हें उतारा और वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, पटना। ऑटो गैंग अब आम लोगों के साथ पुलिसकर्मियों को भी निशाने पर ले रहा हैं। ऑटो गैंग ने इस बार गांधी मैदान थाना क्षेत्र के एग्जीबिशन रोड फ्लाईओवर पर महिला इंस्पेक्टर के गले से डेढ़ लाख रुपये का मंगलसूत्र उड़ा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद ऑटो पंचर होने की बात बोलकर उन्हें रास्ते में उतार दिया। पीड़िता की शिकायत पर गांधी मैदान थाने की पुलिस केस दर्ज आरोपितों की तलाश में जुटी है।

    महिला पुलिस इंस्पेक्टर वर्तमान में पुलिस लाइन में तैनात है। वह बीते 28 जुलाई को वह वह अपने रिश्तेदार में मिलने चिरैयाटाड़ इलाके में गई थीं।

    दो युवक पहले से थे सवार

    वहां से आशियाना की तरफ जाने के लिए चिरैयाटाड़ के पास ही ऑटो में सवार हुई। ऑटो में पहले से दो युवक सवार थे। कुछ दूर आगे गया और बोला कि एग्जिबिशन रोड फ्लाईओवर होते हुए आशियाना जायेगा।

    फ्लाइओवर पर चढ़ते ही ऑटो में अचानक दो से तीन बार ब्रेक लगाया। फिर चालक ने बताया कि ऑटो पंचर हो गया है। आपको यहीं उतरना होगा। इस बीच ऑटो सवार बदमाश ने उनका मंगलसूत्र काट लिया, जिसकी उन्हें भनक तक नहीं लगी। उन्हें ऑटो से उतार दिया।

    फिर सभी बदमाश ऑटो से फरार हो गए। इसके बाद उन्हें एहसास हुआ कि उनका मंगलसूत्र चोरी कर लिया गया है। दूसरे दिन उन्होंने इसकी शिकायत की। पुलिस उन सभी इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों को देख रही हैं, जहां से ऑटो गुजरा।

    यह भी पढ़ें- 

    सीतामढ़ी में बंद पड़े घर में किया जा रहा था गंदा काम, अंदर का नजारा देख दंग रह गई पुलिस