नशे में झूम रहा था एएसआइ, जांच में नहीं मिला अल्कोहल
शनिवार को एक एएसआइ गांधी मैदान कारगिल चौक के पास सड़क किनारे लड़खड़ाते हुए फिल्मी गाने गा रहा था। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बावजूद अधिकारी अनभिज्ञता जता रहे हैं।
पटना [जेएनएन]। अगर सरकारी कर्मचारी शराब के नशे में पकड़ा गया तो उसे बर्खास्त कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस निर्णय से पटना पुलिस को कोई फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि उनके ही हाथ में पकडऩा और छोडऩा है। भ्रष्टाचार में अव्वल का बिल्ला लगा चुके महकमे में अराजकता भी चरम है।
इसकी बानगी शनिवार को देखने को मिली, जब नशे में धुत पुलिस लाइन का एक एएसआइ (असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर) सड़क किनारे लड़खड़ाती हुई आवाज में फिल्मी गाने गा रहा था। तमाशबीन मोबाइल से उसका वीडियो बना रहे थे। ये हरकत दिन के ग्यारह बजे एसके मेमोरियल हॉल से कारगिल चौक के बीच हो रही थी। सूचना मिलते ही गांधी मैदान थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। एएसआइ को साथ लेकर थाने चली गई। देर रात उसे जांच के लिए उसे पीएमसीएच ले जाया गया, जहां पूरी प्रक्रिया करने में पुलिसकर्मियों ने दो से तीन घंटे जाया किए।
यह भी पढ़ें: एक-दूसरे का हाथ पकड़ ट्रेन के आगे कूदे प्रेमी-प्रेमिका, ग्रामीणों ने बचाया
अब गांधी मैदान थानाध्यक्ष प्रियरंजन का कहना है कि पीएमसीएच में एएसआइ के खून और मूत्र की जांच हुई, लेकिन उसमें अल्कोहल नहीं मिला। सैंपल को जांच के लिए एफएसएल भेजा जाएगा। एएसआइ पुलिस लाइन का था। उसे वापस भेज दिया गया। हैरानी की बात है कि मोबाइल से बना एएसआइ का वीडियो जब वायरल हो गया है, तो वरीय अधिकारी घटना से अनभिज्ञता जाहिर कर रहे हैं। उनका कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी। बड़ा सवाल है कि जब एएसआइ को दिन में पकड़ा गया तो बारह घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद उसका अल्कोहल टेस्ट क्यों हुआ? इससे महकमे की मंशा साफ जाहिर होती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।