Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ashwini Choubey: 'मेरा कसूर है कि...' टिकट कटने के बाद बोले अश्विनी चौबे; PM मोदी का लिया नाम

    बक्सर लोकसभा सीट से टिकट कटने के बाद अश्विनी चौबे ने पहली बार मीडिया से खुलकर बात की। अश्विनी चौबे ने कहा कि मैंने आज तक किसी के आगे हाथ नहीं फैलाया है और ना फैलाऊंगा। चौबे ने यह भी कहा कि मेरा कसूर यही है कि मैं फकीर हूं और आज तक अपने लिए कुछ नहीं मांगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी मुझपर पूरा भरोसा करते हैं।

    By Rajat Mourya Edited By: Rajat Mourya Updated: Mon, 08 Apr 2024 03:14 PM (IST)
    Hero Image
    'मेरा कसूर है कि...' टिकट कटने के बाद बोले अश्विनी चौबे; PM मोदी का लिया नाम

    डिजिटल डेस्क, पटना। Ashwini Choubey BJP बीजेपी ने बक्सर लोकसभा सीट से इस बार अश्विनी चौबे को टिकट नहीं दिया। सियासी गलियारों में चर्चा थी कि अश्विनी चौबे टिकट ना मिलने से नाराज हैं। वहीं, अब उन्होंने खुद मीडिया में आकर अपना पक्ष रखा है। अश्विनी चौबे ने कहा कि पार्टी ने बबुत सम्मान दिया है, अब मैं पार्टी को सम्मान दूंगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीजेपी (BJP) के कद्दावर नेताओं में शामिल अश्विनी चौबे ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि पार्टी ने मुझे सबकुछ दिया और मैंने जन्म से ही संघर्ष किया है। हम लोग सच्चाई के साथ जीवन जीते हैं।

    'हम तो टिकट बांटने वालों में थे...'

    इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि मैंने कभी किसी के सामने हाथ नहीं फैलाए हैं। जहां तक टिकट की बात करते हैं, हम तो टिकट बांटने वालों में से थे। आज टिकट नहीं कटा है बल्कि पार्टी ने मुझे सम्मान दिया है। अश्विनी चौबे ने यह भी कहा, "मैं बक्सर का हूं, बक्सर ही रहूंगा"।

    क्या नाराज हैं अश्विनी चौबे?

    अश्विनी चौबे ने आगे कहा कि मैं पार्टी से बिल्कुल भी नाराज नहीं हूं। मुझे पार्टी ने अबतक बहुत सम्मान दिया है और अब मेरी बारी है पार्टी को सम्मान देने की। मैं पार्टी से नाराज नहीं हूं, बल्कि नाराज तो वो होकर जाएंगे तो बक्सर से नहीं हैं। मैं यही रहूंगा।

    'मेरा कसूर सिर्फ यही है...'

    बक्सर सीट को लेकर अश्विनी चौबे ने कहा कि मुझे नहीं मालूम यहां क्या होने वाला है, लेकिन मैं अगले 5 साल तक सक्रिय राजनीति से जुड़ा रहूंगा। पीएम मोदी (PM Modi) भी मुझपर भरोसा करते हैं। मेरा कसूर सिर्फ यही है कि मैं फकीर हूं और आज तक अपने और अपने परिवार के लिए किसी से कुछ मांगा नहीं है।

    ये भी पढ़ें- Mukesh Sahani: झंझारपुर से कौन होगा 'VIP' उम्मीदवार? चौंका सकता है मुकेश सहनी का ये फैसला

    ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: रोहिणी आचार्य और मीसा भारती की उम्मीदवारी पर क्या बोले नीतीश? नौकरी को लेकर फिर दिया दो टूक जवाब