Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार: कृषि विभाग में 2151 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया हुई शुरू, जानिए खास बातें

    By Kajal KumariEdited By:
    Updated: Thu, 13 Dec 2018 01:06 PM (IST)

    बिहार में कृषि विभाग में संविदा के आधार पर 2151 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जानिए विशेष बातें इस रिपोर्ट में...

    बिहार: कृषि विभाग में 2151 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया हुई शुरू, जानिए खास बातें

    पटना, राज्य ब्यूरो। कृषि विभाग में खाली 2151 पदों पर संविदा के आधार पर नियोजन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी पांच जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

    कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने बताया कि मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना के क्रियान्वयन के लिए राज्य में जिला स्तर पर लेखापाल, आशु लिपिक सह लिपिक, प्रखंड स्तर पर तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक एवं लेखापाल के पद खाली हैं। उक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कृषि मंत्री ने बताया कि रिक्त पदों की संख्या, शैक्षणिक योग्यता, कार्य अनुभव, नियत मानदेय, आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया एवं नियोजन की अन्य शर्तें कृषि विभाग एवं बामेती की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

    प्रखंड स्तर पर तकनीकी मानवबल के रूप में 476 प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, 1287 सहायक तकनीकी प्रबंधक, कार्यालय कर्मी के रूप में दो जिला स्तरीय लेखापाल, नौ आशुलिपिक सह लिपिक एवं 377 प्रखंड स्तरीय लेखापाल के पदों पर नियुक्ति होगी।