Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में पशुपालन के लिए मिल रही लाखों रुपए की सब्सिडी, यहां आवेदन कर उठा सकते हैं लाभ

    By Vikash Chandra Pandey Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Wed, 02 Jul 2025 11:29 AM (IST)

    बिहार में समग्र गव्य विकास योजना के तहत दुधारू पशुओं की डेयरी स्थापित करने के लिए सरकार ऋण और अनुदान दे रही है। 25 जुलाई तक dairy.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। दो मवेशियों की इकाई के लिए 1.74 लाख रुपये और चार के लिए 3.90 लाख रुपये लागत निर्धारित है जिसमें वर्ग के अनुसार 75% और 50% तक अनुदान मिलेगा।

    Hero Image
    दुधारू पशुओं की डेयरी स्थापित करने के लिए सरकार ऋण और अनुदान दे रही है। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, पटना। 'समग्र गव्य विकास योजना' का लाभ लेने के लिए 25 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग ने आवेदन आमंत्रित किए हैं।

    वेबसाइट dairy.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इस योजना के तहत अब तक 1849 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें दो दुधारू मवेशी श्रेणी में 1267, चार दुधारू मवेशी श्रेणी में 447, 15 दुधारू मवेशी श्रेणी में 75 तथा 20 दुधारू मवेशी श्रेणी में 60 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस योजना के तहत उच्च नस्ल के दुधारू मवेशियों की डेयरी इकाई स्थापित करने के लिए ऋण सह अनुदान की सुविधा दी जा रही है।

    दो मवेशियों की इकाई के लिए निर्धारित लागत 1.74 लाख रुपये, चार मवेशियों के लिए 3.90 लाख रुपये है। अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति को 75 प्रतिशत तथा अन्य को 50 प्रतिशत अनुदान मिलेगा।

    सभी श्रेणियों को 15 और 20 मवेशियों की इकाई पर 40 प्रतिशत अनुदान मिल रहा है। 15 मवेशियों (बछड़ा-बछिया) के लिए लागत 15.34 लाख रुपये और 20 मवेशियों के लिए 20.22 लाख रुपये तय की गई है।