Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    D.El.Ed Joint Entrance Exam 2025: डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए कल से आवेदन, 30750 सीटों पर होगा एडमिशन

    Updated: Fri, 10 Jan 2025 06:42 PM (IST)

    बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार 11 जनवरी से 22 जनवरी तक आधिकारिक वेबसाइट https//www.deledbihar.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा 27 फरवरी से ऑनलाइन आयोजित की जाएगी और परिणाम 15 अप्रैल को जारी किए जाएंगे। इस परीक्षा के माध्यम से राज्य भर के 306 डीएलएड कॉलेजों में 30750 सीटों पर नामांकन किया जाएगा।

    Hero Image
    बिहार डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए जल्द शुरू होंगे आवेदन

    जागरण संवाददाता, पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 (D.El.Ed Joint Entrance Exam 2025) के लिए आवेदन करने की तिथि घोषित कर दी है। आवेदन प्रक्रिया 11 जनवरी से शुरू होगी।

    विद्यार्थी https://www.deledbihar.com पर जाकर 22 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। इसके तहत राज्य भर के 306 डीएलएड कॉलेजों के 30,750 सीटों पर विद्यार्थियों का नामांकन लिया जाएगा।

    कब से शुरू होगी प्रवेश परीक्षा?

    समिति द्वारा जारी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का 27 फरवरी से ऑनलाइन आयोजित किया जाना संभावित है। रिजल्ट 15 अप्रैल को जारी कर दिया जाएगा।

    वहीं, डीएलएड कॉलेजों में नामांकन के लिए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मेरिट लिस्ट व नामांकन, विकल्प लॉक करने, सीट आवंटन, स्लाइडअप इत्यादि की प्रक्रिया अप्रैल अंतिम सप्ताह से शुरू होगी। जून अंत तक नामांकन प्रक्रिया समाप्त कर लिया जाएगा।

    परीक्षा समिति ने और क्या कहा?

    • परीक्षा समिति ने कहा है कि सभी संस्थानों में कुल सीट का 50 प्रतिशत विज्ञान तथा 50 प्रतिशत कला, वाणिज्य अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित होगा। उर्दू विषय के अभ्यर्थियों के लिए 10 प्रतिशत स्थान आरक्षित होगा।
    • क्षैतिज आरक्षण के रूप यह आरक्षण लागू होगा, लेकिन यह आरक्षण लाभ उन्हीं अभ्यर्थियों को मिलेगा जिन्होंने प्लस टू स्तर की परीक्षा में उत्तीर्णता उर्दू विषय के साथ हासिल की है।

    सरकारी नियम के अनुसार, कुल स्वीकृत सीटों में से दिव्यांग के लिए पांच प्रतिशत, बिहार राज्य के निवासी सेवारत, सेवानिवृत, दिवंगत, भूतपूर्व सैनिक कर्मचारी के आश्रित पुत्र व अविवाहित पुत्री को पांच प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण देय होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    960 रुपये देना होगा आवेदन पत्र, 120 प्रश्न पूछे जाएंगे

    परीक्षा में शामिल होने के लिए सामान्य कोटि, आर्थिक रूप से पिछड़े सामान्य कोटि के अभ्यर्थी, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को आवेदन शुल्क 960 रुपये देने होंगे। वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को 760 रुपये देने होंगे। परीक्षा की अवधि ढाई घंटे की होगी। परीक्षा में 120 वस्तुनिष्ठ एवं बहुवैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे।

    परीक्षा में सामान्य हिंदी, उर्दू के 25, गणित के 25, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, सामान्य अंग्रेजी के 20-20 प्रश्न व तार्किक एवं विश्लेषणात्मक क्षमता के 10 प्रश्न पूछे जाएंगे। 120 प्रश्नों के 120 अंक निर्धारित रहेंगे। परीक्षा से संबंधित जानकारी बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074 प्राप्त किया जा सकता है।

    पॉलिटेक्निक, ITI वाले नामांकन के पात्र नहीं

    वैसे अभ्यर्थी जो पॉलिटेक्निक, आईटीआई या अन्य प्रकार की योग्यता रखते हैं, वे डीएलएड कोर्स में नामांकन के पात्र नहीं होंगे, लेकिन यदि किसी अभ्यर्थी ने इंटर में वोकेशनल कोर्स के अंतर्गत योग्यता हासिल की है अथवा जिन्होंने मध्यमा के बाद इंटर अथवा फोकानिया के बाद इंटर की योग्यता हासिल की है वे डीएलएड कोर्स में नामांकन के पात्र होंगे। अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र सीमा पहली जनवरी 2025 को 17 वर्ष (सभी कोटी के लिए) होगी।

    ये भी पढ़ें- RPSC: आरपीएससी ने राजस्व अधिकारी ग्रेड-द्वितीय परीक्षा के संबंध में जारी की अहम सूचना, उम्मीदवार करें चेक

    ये भी पढ़ें- CGPSC SSE Admit Card: 9 फरवरी को होगी छत्तीसगढ़ राज्य सेवा प्रीलिम्स परीक्षा, इस दिन जारी होंगे एडमिट कार्ड