NIA Raid : माओवादियों की भारत-विरोधी साजिश के खिलाफ NIA का ताबड़तोड़ छापा, बिहार और यूपी के 11 ठिकानों पर कार्रवाई
NIA Raid in Bihar and Uttar Pradesh एनआईए ने शनिवार को बिहार के कैमूर और यूपी के बलिया में 11 ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई सीपीआई माओवादियों की भारत-विरोधी साजिश से जुड़े केस में हुई है। एनआईए की टीम ने छापेमारी में मोबाइल फोन सिम कार्ड समेत कई डिजिटल उपकरण नक्सलियों की वर्दी और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं।
राज्य ब्यूरो, पटना। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने शनिवार को बिहार के कैमूर और उत्तर प्रदेश के बलिया में 11 ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई सीपीआइ माओवादियों की भारत-विरोधी साजिश से जुड़े कांड में की गई है।
इस दौरान एनआइए की टीम ने मोबाइल फोन, सिम कार्ड समेत कई डिजिटल उपकरण, नक्सलियों की वर्दी और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए हैं।
10 नवंबर को बलिया से गिरफ्तार हुए थे अभियुक्त
एनआइए की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पिछले साल 10 नवंबर को बलिया से पांच अभियुक्तों को हथियार, आपत्तिजनक दस्तावेज, साहित्य और किताबों के साथ गिरफ्तार किया गया था। इस मामले को सबसे पहले यूपी एटीएस ने दर्ज किया था, जिसके बाद एनआइए ने इसकी जांच संभाली।
इन राज्यों में कैडर को पुनर्जीवित करने की थी साजिश
एनआइए की अब तक की जांच के अनुसार, नक्सली उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में कैडर को फिर से पुनर्गठित करने की साजिश रच रहे थे। इस मामले में गिरफ्तार चार आरोपितों के विरुद्ध फरवरी में चार्जशीट भी हो चुकी है। इसी सिलसिले में कैमूर व बलिया में छापेमारी की गई।
भभुआ में भी छापेमारी
इधर, भभुआ से जागरण संवाददाता के अनुसार, बेलांव थाना क्षेत्र के बसुहारी गांव में शनिवार को एनआइए की टीम ने छापेमारी की। हालांकि, इस दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई।
पुलिस सूत्रों व ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, बसुहारी गांव निवासी नथुनी राम के यहां कुछ वर्ष पूर्व एक नक्सली की गिरफ्तारी हुई थी। तब कुछ हथियार भी बरामद किए गए थे।
इसी मामले में एनआइए की टीम बसुहारी गांव पहुंची और नथुनी राम के घर की तलाशी लेकर पूछताछ की। इसके बाद एनआइए की टीम लौट गई।
यह भी पढ़ें: Bihar Politics: 'सच में सन ऑफ मल्लाह होते मुकेश सहनी तो...', VIP प्रमुख पर भाजपा ने क्यों कसा ऐसा तंज?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।