Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में बड़े नेता ने पत्नी के साथ थामा VIP का दामन, मुकेश सहनी ने प्रत्याशियों को लेकर कर दिया ये एलान

    Updated: Tue, 01 Jul 2025 10:45 PM (IST)

    विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के मिलन समारोह में भागलपुर जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष अपनी पत्नी के साथ पार्टी में शामिल हुए। मुकेश सहनी ने उन्हें सदस्यता दिलाई और भाजपा पर अति पिछड़ों को आगे नहीं बढ़ने देने का आरोप लगाया। सहनी ने आगामी चुनावों में आधी सीटों पर अति पिछड़े उम्मीदवारों को उतारने की घोषणा की और मतदाता सूची पर भी सवाल उठाए।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) की ओर से आयोजित एक मिलन समारोह में भागलपुर जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष अपनी पत्नी के साथ वीआईपी में शामिल हो गए।

    पार्टी के संस्थापक और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने इन सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई। सहनी ने इस दौरान कहा कि टुनटुन साह और उनकी पत्नी सीमा साह के आने से पार्टी और मजबूत होगी।

    सहनी ने कहा कि भाजपा कभी नहीं चाहती है कि अति पिछड़ा आगे बढ़े, वे पिछड़े को पिछड़ा बनाए रखना चाहते हैं। लेकिन आने वाले चुनाव में वीआईपी आधी सीटों पर अति पिछड़े समाज के लोगों को उम्मीदवार बनाएगी।

    उन्होंने कहा कि महागठबंधन 243 सीटों पर अपनी तैयारी कर रहा है। हम मिलकर लड़ेंगे। जहां जो भी अच्छा उम्मीदवार होगा उसे चुनाव मैदान में उतारा जाएगा।

    उन्होंने इस दौरान चुनाव आयोग के मतदाता पुनरीक्षण को लेकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राजनीति को बाजारीकरण किया जा रहा है। संविधान में जनता को मालिक बनाया गया है लेकिन आज जनता को बताने के लिए कहा जा रहा है कि वह बताए कि वह भारत का नागरिक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि इसी मतदाता सूची के जरिए लोकसभा चुनाव हुआ था, यदि मतदाता सूची तब गलत थी तो एनडीए के जीते सांसद इस्तीफा दें।

    मिलन समारोह में पार्टी के नुरुल होदा, राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति, डॉ. सुनील कुमार, रौशन सहनी, अर्जुन सहनी, इफ्तेखार अहमद सहित बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।