Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आनंद विहार-पटना के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, प्रयागराज-वाराणसी-छपरा से गुजरेगी; जानिए शेड्यूल

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 09:27 PM (IST)

    रेलवे ने पटना और आनंद विहार के बीच स्पेशल ट्रेन (04090/04089) चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन 8 अगस्त से 20 नवंबर तक चलेगी जो प्रयागराज वाराणसी गाजीपुर सिटी और छपरा के रास्ते 105 फेरे लगाएगी। ट्रेन में 22 कोच होंगे जिससे यात्रियों को त्योहारों में सुविधा मिलेगी। यह पटना सिटी न्यूज़ का एक अहम हिस्सा है।

    Hero Image
    आनंद विहार-पटना के बीच 8 अगस्त से 20 नवंबर तक चलेगी स्पेशल ट्रेन

    जागरण संवाददाता, पटना। रेल यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे आठ अगस्त से 20 नवंबर तक आनंद विहार और पटना के बीच एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन (04090/04089) का परिचालन करेगा। यह ट्रेन प्रयागराज, वाराणसी, गाजीपुर सिटी, छपरा और पाटलिपुत्र के रास्ते प्रतिदिन 105 फेरे पूरे करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे, जिनमें 1 द्वितीय सह तृतीय वातानुकूलित कोच, 1 द्वितीय वातानुकूलित कोच, 2 तृतीय वातानुकूलित कोच, 12 शयनयान कोच, 4 साधारण श्रेणी के कोच और 2 एसएलआर कोच शामिल हैं। यह स्पेशल ट्रेन यात्रियों को त्योहारी सीजन और अन्य अवसरों पर सुगम यात्रा का अवसर प्रदान करेगी।

    आनंद विहार-पटना स्पेशल प्रतिदिन आनंद विहार से दोपहर 2:25 बजे प्रस्थान करेगी। यह कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, वाराणसी, गाजीपुर सिटी, बलिया, सहतवार, सुरेमनपुर, छपरा और पाटलिपुत्र रुकते हुए सुबह 11:00 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी।

    पटना-आनंद विहार स्पेशल नौ अगस्त से 21 नवंबर तक प्रतिदिन पटना जंक्शन से शाम 6:20 बजे रवाना होगी। यह पाटलिपुत्र, छपरा, सुरेमनपुर, सहतवार, बलिया, गाजीपुर सिटी, वाराणसी, प्रयागराज और कानपुर सेंट्रल रुकते हुए दोपहर 2:50 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

    देश के 73 स्टेशनों पर त्योहारी भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष तैयारी

    त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने देश के 73 प्रमुख स्टेशनों, जिसमें पटना जंक्शन भी शामिल है, पर भीड़ नियंत्रण योजना लागू की है। इस योजना के तहत केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही प्लेटफार्म पर प्रवेश की अनुमति होगी, जबकि वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को ट्रेन आने तक स्टेशन के बाहर बनाए गए प्रतीक्षा क्षेत्र में रुकना होगा।

    दानापुर मंडल ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। रेलवे मंत्रालय के निर्देशानुसार, स्टेशन निदेशक को ट्रेनों की क्षमता और उपलब्धता के आधार पर टिकट बिक्री सीमित करने का अधिकार दिया गया है।

    अनधिकृत प्रवेश बिंदु होंगे सील

    दीपावली, छठ और होली जैसे त्योहारों के दौरान पटना जंक्शन पर होल्डिंग एरिया बनाया जाएगा और सभी अनधिकृत प्रवेश बिंदुओं को सील कर दिया जाएगा। भीड़ नियंत्रण के लिए एक वरिष्ठ अधिकारी स्टेशन निदेशक के रूप में तैनात रहेगा, जो व्यवस्था की निगरानी करेगा।

    अतिरिक्त टीटीई बल की तैनाती भी की जाएगी। नए निर्देश के अनुसार, यदि एक पीएनआर में तीन यात्रियों में से दो के टिकट कन्फर्म हैं और एक का नहीं, तो सभी को परिवार के साथ प्रवेश की अनुमति होगी।

    24 घंटे सीसीटीवी निगरानी

    भीड़ प्रबंधन के दौरान सभी विभाग स्टेशन निदेशक को रिपोर्ट करेंगे। निदेशक को त्वरित निर्णय लेने के लिए वित्तीय अधिकार भी दिए जाएंगे। स्टेशन पर वॉर रूम स्थापित होगा, जहां सीसीटीवी के जरिए 24 घंटे निगरानी होगी। भगदड़ जैसी स्थिति से बचने के लिए जीआरपी और आरपीएफ कर्मचारियों को फुट ओवरब्रिज पर तैनात किया जाएगा।

    योजना की जानकारी

    पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्तवी चंद्र ने बताया कि पटना जंक्शन इस क्षेत्र का एक प्रमुख स्टेशन है। त्योहारी सीजन में यात्रियों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए क्राउड मैनेजमेंट प्लान तैयार किया गया है। इसके तहत सर्कुलेटिंग एरिया में अतिरिक्त होल्डिंग एरिया बनाया जाएगा और यात्रियों का प्लेटफार्म पर व्यवस्थित प्रवेश सुनिश्चित किया जाएगा।