Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजस्वी क्या हैं? लालू परिवार पर फिर से हमलावर हुए आनंद मोहन, 2025 के चुनाव को लेकर कर दी भविष्यवाणी

    Bihar Politics News बिहार की राजनीति में एक बार फिर से हलचल तेज हो गई है। पूर्व सांसद आनंद मोहन ने बुधवार को कहा कि 2025 में नीतीश कुमार ही फिर से बिहार के मुख्यमंत्री होंगे। उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है। इसके साथ आनंद मोहन ने तेजस्वी यादव का नाम लेकर फिर लालू परिवार पर निशाना साधा।

    By Arun Ashesh Edited By: Mukul Kumar Updated: Wed, 15 Jan 2025 02:06 PM (IST)
    Hero Image
    तेजस्वी यादव पर हमलावर हुए आनंद मोहन। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, पटना। पूर्व सांसद आनंद मोहन ने जदयू की ओर से जारी इस नारा को दोहराया-2025 में फिर से नीतीश। बुधवार को अपने विधायक पुत्र चेतन आनंद के आवास पर आयोजित मकर संक्रांति भोज के दौरान मोहन ने कहा कि नीतीश कुमार ही अगली बार मुख्यमंत्री होंगे। इसमें संदेह की कोई गुंजाइश नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि आनंद मोहन अभी जदयू के सदस्य नहीं हैं। उनकी पत्नी जदयू की लोकसभा सदस्य हैं। पुत्र चेतन आनंद 2020 में राजद टिकट पर विधायक बने थे। अभी जदयू सरकार का समर्थन कर रहे हैं, लेकिन तकनीकी रूप से अब भी राजद के ही सदस्य हैं।

    भोज में शामिल सीएम नीतीश

    • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी इस भोज में शामिल हुए। हालांकि आनंद मोहन ने एनडीए के इस दावे पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि 2025 में 225 विधानसभा सीटों पर एनडीए के घटक दलों की जीत होगी।
    • उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति भोज में राजनीतिक विषयों पर चर्चा नहीं होनी चाहिए। यह गिला-शिकवा दूर कर भोजन करने का समय है।
    • पूर्व सांसद ने कहा-सीटों की संख्या के बारे में हम कुछ नहीं कहेंगे। लेकिन, इतना तय है कि नीतीश कुमार ही अगली बार भी मुख्यमंत्री होंगे।

    सेमी फाइनल में हुई है जीत

    आनंद मोहन ने कहा कि पिछले साल विधानसभा की चार सीटों पर उप चुनाव हुआ था। विपक्ष ने उसे सेमीफाइल कहा था। सभी चार सीटों पर एनडीए की जीत हुई। इससे पता चलता है कि एनडीए सेमी फाइनल जीत चुका है। फाइनल में भी एनडीए की ही जीत होगी।

    समर्थकों के लिए कितनी सीटें चाहिए

    विधानसभा चुनाव में आपको अपने समर्थकों के लिए कितनी सीटें चाहिए? पूर्व सांसद ने इस प्रश्न पर कहा-हम अभी सीटों के बारे में कुछ नहीं कह सकते हैं। सीटें कितनी हाेंगी, दो-चार-10-20 या 25। इस पर बातचीत करने के लिए बहुत समय बचा हुआ है। समय पर हम अपनी संख्या बताएंगे और सीटों की मांग भी करेंगे।

    तेजस्वी ने किया है वादा

    हरेक महिला को हर महीने 25 सौ रुपया देने के विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के वादे पर आनंद मोहन ने कहा-तेजस्वी क्या हैं? मुख्यमंत्री हैं या प्रधानमंत्री? सरकार में जो लोग हैं, वही कुछ देने का वादा कर सकते हैं न?

    बता दें कि आनंद मोहन लंबे समय तक जेल में रहे हैं। जेल मैनुअल में बदलाव के आनंद मोहन को साल 2023 में रिहाई मिली थी।

    साल 2020 के विधानसभा चुनाव में उनके बेटे चेतन आनंद ने राजद के टिकट जीत दर्ज की थी। हालांकि, बाद में पाला बदलकर जदयू में शामिल हो गए। 

    यह भी पढ़ें-

    फुलहर में पहली बार मिले थे प्रभु श्रीराम और माता सीता, सीएम नीतीश बोले- यहां बनेगा पर्यटन स्थल

    नीतीश कुमार को घर बुलाकर खुद गायब हो गए चिराग, फिर CM भी 5 मिनट में निकल गए