Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन बच्चों से भरी मां की गोद एक झटके में हो गई सूनी... पीएमसीएच में तोड़ा दम, सदमे में परिवार

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 11:50 AM (IST)

    अरवल जिले से आई सात वर्षीय निधि कुमारी की मौत देर रात 02 बजकर 40 मिनट पर मौत हो गई। इसके बाद पीएमसीएच प्रशासन ने अल सुबह तीन बजे के बाद शव को पुलिस को सौंप दिया गया। बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है। दोपहर में उसका पोस्टमार्टम के बाद शव को स्वजन को सौंपा जाएगा।

    Hero Image
    तीन बच्चों से भरी मां की गोद एक झटके में हो गई सूनी

     जागरण संवाददाता, पटना। अरवल जिले से आई सात वर्षीय निधि कुमारी की मौत देर रात 02 बजकर 40 मिनट पर मौत हो गई। इसके बाद पीएमसीएच प्रशासन ने अल सुबह तीन बजे के बाद शव को पुलिस को सौंप दिया गया। बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है। दोपहर में उसका पोस्टमार्टम के बाद शव को स्वजन को सौंपा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरवल जिला अस्पताल से रेफर कर उसे सोमवार देर शाम पटना मेडिकल कालेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) लाया गया था। जहां शिशु रोग विभाग में उसका इलाज किया जा रहा। चिकित्सकों ने प्राथमिक जांच में सर्पदंश की आशंका जताते हुए उपचार कर रहे थे।

    पेडियाट्रिक वेंटिलेटर पर रखा गया था। शिशु रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डा. भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि पालीगंज के मसूदपुर परासरी से निधि के पिता का नाम मोहन ठाकुर ने उसे भर्ती कराया था। उनकी ओर से बताया गया था कि निधि के दो भाई की मौत अरवल में ही हो गई है। उन्होंने बताया कि निधि को एंटी-स्नेक वेनम इंजेक्शन दिया गया थी। 

    उसकी स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही थी, देर रात 02 बजकर 40 मिनट पर उसकी मौत हो गई। इसके बाद शव को पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए रखा है, बताया जाता है कि दोपहर में उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा। इसके बाद स्वजन को सौंपा जाएगा।

    बता दें कि जिले के कलेर थाना अंतर्गत मसदपुर गांव में दो बच्चे की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। वहीं एक बच्ची की स्थिति गंभीर बनी हुई है। मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने को लेकर सदर अस्पताल भेजा। पालीगंज थाना क्षेत्र के खीरी मोड़ गांव के ननिहाल में रह रहे उनके नाना कमलेश ठाकुर का कहना है कि सोमवार की रात्रि दूध पीने से तीन बच्चे की अचानक तबियत बिगड़ गई, जिसे इलाज के लिए पालीगंज अस्पताल में ले गए।

     पिता सूरत में रहते हैं। उन तक भी कुछ समय के अंतराल में ही एक-एक कर तीनों बच्चों की मौत की सूचना पहुंची। एक साथ तीनों बच्चों की मौत की सूचना से पिता भी फोन पर ही बेसुध होकर गिर पड़े। निःशब्द, विह्वल और टूट चुकी मां का कहना था कि मेरे तीन ही बच्चे थे ,दो बेटा और एक बेटी। तीनों चले गए अब मेरी गोद,घर व आंगन सूना हो गया। भगवान मुझे ही उठा लेते, बच्चों को बचा लेते। मां की चीख आसमान को चीर रही थी।

    यह भी पढ़ें- जहानाबाद में दूध पीने से संदिग्ध स्थिति में दो बच्चे की मौत, एक पीएमसीएच रेफर