Bihar News: बिहार में अमित शाह ने संभाला मोर्चा, नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव को ऐसे करेंगे पस्त
Bihar Politics बिहार की राजनीति में अमित शाह की सक्रियता बढ़ गई है। वह बदले राजनीतिक हालात में पार्टी को अपने दम पर खड़ी करने की रणनीति के साथ मैदान में उतर चुके हैं। पहले पूरब और अब पश्चिम का यही संदेश है।

पटना, आनलाइन डेस्क। Bihar Politics: नीतीश कुमार की ओर से दिए गए दूसरे झटके ने बिहार में भारतीय जनता पार्टी की चुनौती बढ़ा दी है। बदले हालात में बिहार को साधने का बीड़ा भाजपा की ओर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने थामा है। मंगलवार को वे एक महीने के अंदर दूसरी बार बिहार आ रहे हैं। अमित शाह के इस दौरे में कई खास बातें हैं, जो खासकर जदयू की चिंता बढ़ा रही हैं।
भाजपा का पहला निशाना नीतीश कुमार
दरअसल, बिहार की सरकार से अलग होने के बाद भाजपा के निशाने पर लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार से अधिक राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं। नीतीश कुमार की पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका नाम लेकर तारीफ की थी। यह तब की बात है, जब नीतीश कुमार भाजपा के सहयोगी थे। अब नीतीश कुमार कांग्रेस और राजद के साथ जा चुके हैं।
नीतीश कुमार को घेरने को चला ये दांव
अमित शाह संपूर्ण क्रांति के नायक जय प्रकाश नारायण के गांव सिताब दियारा में आकर नीतीश कुमार को घेरना तेज करेंगे। भाजपा इस बात के लिए नीतीश कुमार की आलोचना कर रहे हैं, कि जिस कांग्रेस के खिलाफ जेपी ने लड़ाई छेड़ी, उनके चेले लालू और नीतीश कुमार उसी पार्टी के साथ हो गए।
भाजपा का तीर सही निशाने पर लगा
लोकनायक जय प्रकाश नारायण के मसले पर भाजपा का तीर सही निशाने पर लगा, हालांकि यह जदयू का चुनाव चिह्न है। असर यह हुआ कि जदयू ने जेपी की पुण्यतिथि और जयंती पर अचानक गतिविधियां बढ़ाईं। अमित शाह से पहले ही नीतीश कुमार के सिताब दियारा जाने का कार्यक्रम चंद घंटे पहले बन गया। बिहार की सरकार ने जेपी की पुण्यतिथि को राजकीय समारोह घोषित कर दिया।
भाजपा ने इन मसलों पर नीतीश कुमार को घेरा
भाजपा ने कहा कि अमित शाह के सिताब दियारा में आने से जदयू के नेता डर गए। यही वजह है कि नीतीश कुमार 17 साल बाद अचानक दौड़े-दौड़े जेपी के गांव पहुंच गए। भाजपा ने यहां तक कहा कि अमित शाह के दौरे से घबराए नीतीश कुमार ने सिताब दियारा में एक योजना का दोबारा शिलान्यास तक कर दिया, जिसका काम पहले ही शुरू हो चुका है।
बिहार में आइपीएस अफसर के ठिकानों पर छापा, पटना और पूर्णिया में एक साथ कार्रवाई
- उत्तर प्रदेश की सीमा पर साधेंगे बिहार
- वाराणसी एयरपोर्ट का करेंगे इस्तेमाल
- हेलीकाप्टर से पहुंचेंगे जेपी के गांव
अमित शाह के बिहार दौरे में कई खास बातें
अमित शाह के बिहार दौरे में कई खास बातें हैं। बिहार में राजनीतिक बदलाव के बाद अमित शाह का पहला दौरा बिहार की पूर्वी सीमा पर हुआ। उन्होंने पश्चिम बंगाल से लगते पूर्णिया और किशनगंज में दौरा किया। इस बार उनका दौरा ठीक दूसरे छोर यानी पश्चिमी सीमा पर हो रहा है। वह उत्तर प्रदेश की सीमा पर कार्यक्रम में शामिल होंगे। दिलचस्प बात यह है कि सिताब दियारा का कुछ हिस्सा बिहार में और कुछ उत्तर प्रदेश में पड़ता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।