Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: बिहार में आइपीएस अफसर के ठिकानों पर छापा, पटना और पूर्णिया में एक साथ कार्रवाई

    By Jagran NewsEdited By: Shubh Narayan Pathak
    Updated: Tue, 11 Oct 2022 08:55 PM (IST)

    Bihar Crime आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में आइपीएस अफसर के ठिकानों पर छापेमारी। विशेष निगरानी इकाई ने पटना और पूर्णिया में छापेमारी शुरू की। आईपीएस अफसर दयाशंकर के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए सर्च ऑपरेशन शुरू किया है।

    Hero Image
    Bihar News: पूर्णिया एसपी के ठिकानों पर निगरानी का छापा। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    राज्य ब्यूरो, पटना : विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) और इनकम टैक्स ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई में पूर्णिया के एसपी दयाशंकर समेत चार पुलिस पदाधिकारी और एक बिल्डर के ठिकानों पर छापा मारा। छापेमारी में एसपी की कनीय पुलिस पदाधिकारियों और बिल्डर के साथ सांठगांठ कर काली कमाई के सबूत मिले हैं। एसपी व उनके करीबियों के ठिकानों से करीब 14.18 लाख नकद और 72 लाख रुपये मूल्य का सोना बरामद किया गया है। एसपी दयाशंकर के दानापुर बिस्कुट फैक्ट्री रोड स्थित विनसम एम्पायर में दो फ्लैट, इसी विनसम एम्पायर में एक दुकान होने के सबूत भी मिले हैं। दयाशंकर 2014 के आइपीएस अफसर हैं। इन पर आरोप है कि एसडीपीओ जगदीशपुर, एसपी शेखपुरा और एसपी पूर्णिया के पद पर रहते हुए 2016 से अब तक वाजिब तरीके से 1.09 करोड़ और करीब 72.71 लाख रुपये की अवैध कमाई की।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 अक्टूबर को केस 11 अक्टूबर को पड़े छापे

    विशेष निगरानी इकाई लंबे समय से एसपी दयाशंकर की अवैध कमाई पर नजर रख रही थी। पुख्ता सबूत हाथ लगने के बाद 10 अक्टूबर को एसवीयू ने दयाशंकर व अन्य के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया। मंगलवार की सुबह सात बजते-बजते एसवीयू की अलग-अलग टीमों ने इनकम टैक्स के पदाधिकारियों के साथ मिलकर एसपी और इनके सहयोगी संजय कुमार सिंह, एसएचओ सदर पूर्णिया, नीरज कुमार सिंह रीडर एसपी कार्यालय, कांस्टेबल सावन कुमार और बिल्डर संजीव कुमार के ठिकानों पर पटना और पूर्णिया में छापा मारा। 

    एसपी के ठिकाने से 63 लाख का सोना बरामद 

    एसवीयू से मिली जानकारी के अनुसार पूर्णिया स्थित एसपी के आवास से एसवीयू ने 2.96 लाख रुपये नकद और 28 लाख रुपये का सोना बरामद किया है। पटना दानापुर बिस्कुट फैक्ट्री रोड स्थित विनसम एम्पायर में दो फ्लैट, इसी विनसम एम्पायर में एक दुकान होने के सबूत भी मिले हैं। इसके अलावा यहां से 1.52 लाख रुपये नकद के साथ 35 लाख रुपये का सोना भी बरामद किया गया है। यहां से दो वाहन इनोवा और काम्पास जीप भी बरामद की गई हैं। आरोप है कि एसपी दयाशंकर अपनी काली कमाई का सर्वाधिक बड़ा हिस्सा फ्लैट वगैरह की खरीद में खर्च किया है। पटना फ्लैट-जमीन की खरीद और फ्लैट की सजावट पर इन्होंने करीब 90 लाख रुपये खर्च किए हैं। यह संपत्ति दानापुर और रामजयपाल रोड पर है। एसपी व इनकी पत्नी के बैंक खाते में 18.15 लाख रुपये से ज्यादा की रकम जमा है। जबकि इनकी पत्नी गृहिणी हैं और इनकी कमाई का अन्य कोई स्रोत नहीं। 

    इनके यहां भी पड़े छापे - 

    संजय कुमार सिंह एसएचओ सदर पूर्णिया

    बरामद हुए - नगद 9.70 लाख रुपये, मारूति सुजुकी वैगनआर व इको स्पोर्टस सोना, करीब नौ लाख रुपये मूल्य का

    नीरज कुमार रीडर एसपी पूर्णिया

    बरामद हुए - चार बैंक पासबुक, दो मोबाइल फोन

    कांस्टेबल सावन कुमार, टेलीफोन डयूटी

    छापेमारी के वक्त सावन कुमार नहीं मिले, यहां से कुछ भी बरामद नहीं

    बिल्डर संजीव कुमार सुख्क्षा रसिडेंटसी रामजयपाल नगर, पटना

    तीन कंप्यूटर हार्ड डिस्क, सीसीटीवी का डीवीआर और फ्लैट का डीड पेपर व दो सोने की और दो हीरे की चेन। 

    बरामद संपत्ति का मूल्यांकन विशेष निगरानी इकाई और इनकम टैक्स द्वारा किया जा रहा है।