Amit Shah in Bihar: कल बिहार पहुंच रहे हैं अमित शाह, इस क्षेत्र से भरेंगे हुंकार; बन चुका है पूरा रोड मैप
Bihar Politics केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गया जिला के गुरारू में 10 अप्रैल को चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। पहले यह जनसभा सात अप्रैल को होनी थी। बाद में तिथि बढ़ाकर नौ अप्रैल हुई। अब नौ के बजाय 10 अप्रैल को होगी। यहीं से वह गया और औरंगाबाद को भी साधेंगे। इससे पहले पीएम मोदी बिहार में जनसभाओं को संबोधित कर चुके हैं।

राज्य ब्यूरो, पटना। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की पहली चुनावी जनसभा की तिथि दूसरी बार आगे बढ़ाई गई है। अलबत्ता स्थान में परिर्वतन नहीं हुआ है। गया जिला के गुरारू में चुनावी सभा होनी है। पहले यह जनसभा सात अप्रैल को होनी थी। बाद में तिथि बढ़ाकर नौ अप्रैल हुई। अब नौ के बजाय 10 अप्रैल को शाह जनसभा को संबोधित करेंगे।
गुरारू से हुंकार भरेंगे अमित शाह
अपने बिहार दौरे पर वह भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों और कोर ग्रुप की बैठक भी लेंगे। उसमें वह सहयोगियों को चुनावी रणनीति के नए गुर सिखाएंगे और बिहार में प्रचार अभियान की वस्तुस्थिति से अवगत होंगे।
पीएम मोदी भी बिहार के दौरे पर आ चुके
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।